महाशिवरात्रि व्रत करने वाले भक्तों को इन बातों का जरूर रखना चाहिए ध्यान, जान लें शास्त्रों में वर्णित नियम
Mahashivratri vrat niyam: अगर आप आज महाशिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो जान शास्त्रों में वर्णित नियम। मान्यता है कि इन नियमों का पालन करने से जातकों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Mahashivaratri Vrat Niyam 2023: महाशिवरात्रि व्रत चतुर्दशी तिथि (चौदहवें दिन) को आती है। यह वह दिन है जिस दिन फाल्गुन मास और माघ में महा शिवरात्रि मनाई जाती है। आधी रात (निशिता काल) के दौरान भक्त पूजा करते हैं और एक दिन का उपवास रखते हैं। महाशिवरात्रि 2023 फरवरी के महीने में एक शुभ अवसर है क्योंकि यह लाखों शिव भक्तों के लिए आनंद और भक्ति लाता है। जानें भगवान शिव की पूजन विधि, महादेव को क्या करें अर्पित, शुभ मुहूर्त व व्रत नियम-
महाशिवरात्रि व्रत रखने का अर्थ है धैर्य। यह दिनभक्तों को सर्वशक्तिमान भगवान शिव को समर्पित करना चाहिए। यह एक ऐसा दिन है जब भक्तों को भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते समय कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।
जानें महाशिवरात्रि व्रत नियम-
• चावल, गेहूं आदि से बनी चीजों का सेवन न करें।
• मांस और शराब खाने के बारे में न सोचें।
• बेसन, मैदा आदि से बने भोजन का सेवन न करें।
• भक्तों को दिन में नहीं सोना चाहिए।
• भक्तों को भगवान शिव के नाम और मंत्र का जाप करना चाहिए।
• वाद-विवाद से बचना चाहिए।
• कठोर शब्दों का प्रयोग न करें।
• चाय, फल, दूध और साबूदाने की चटनी का सेवन करें।
महाशिवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त-
साल 2023 में फाल्गुन मास की त्रयोदशी 17 फरवरी को रात 08 बजकर 02 मिनट से शुरू हो गई है और 18 फरवरी को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। महाशिवरात्रि व्रत पारण का समय 19 फरवरी को सुबह 06 बजकर 57 मिनट से दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।
भगवान शिव को करें ये चीजें अर्पित-
महाशिवरात्रि 2023 एक बड़ा दिन है जब भक्त व्रत रखकर और मंदिर में शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं। भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस विधि से करें पूजा-
• सुबह जल्दी उठकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और संकल्प लें।
• भगवान शिव के मंदिर जाएं और मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
• तांबे के लोटे में पवित्र गंगाजल लें। भक्त सादे पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे भी डाल सकते हैं।
• जल में चावल और सफेद चंदन डालकर “ॐ नमः शिवाय” कहकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
• शिवलिंग पर धतूरा, भांग, बेर, चावल, बेलपत्र, सुगंधित फूल, अमर मंजरी और जौ की बालियां चढ़ाएं।
• आप शिवलिंग पर तुलसी की दाल, दही, शुद्ध देसी घी, गाय का कच्चा दूध, गन्ने का रस और शहद भी चढ़ा सकते हैं।
• आप पांच फल, पांच मिठाई, इत्र, मौली और जनेऊ भी चढ़ा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।