Hindi Newsधर्म न्यूज़Devotee donated one kg gold necklace in Nayanadevi temple himachal pradesh - Astrology in Hindi

नयनादेवी मंदिर में श्रद्धालु ने दान किया एक किलो सोने का हार

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले की विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में एक श्रद्धालु ने एक किलोग्राम सोने का हार चढ़ाया है। मंदिर के पुजारी सचिन कुमार ने हार की विधिवत पूजा करवाई। बाद में हार मंद

Alakha Ram Singh वार्ता, शिमलाFri, 26 Aug 2022 07:22 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले की विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में एक श्रद्धालु ने एक किलोग्राम सोने का हार चढ़ाया है। मंदिर के पुजारी सचिन कुमार ने हार की विधिवत पूजा करवाई। बाद में हार मंदिर न्यास के हवाले कर दिया। हार चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने कहा कि दान नाम बताकर या प्रसद्धि पाने के लिए नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा दान गुप्त दान के रूप में दिया जाता है ताकि मां उसे स्वीकार करें और भवष्यि में भी उनके और परिवार पर सुख-समृद्धि यूं ही उन पर बरसाती रहें।

इस हार की कीमत लगभग 53 लाख रुपए बताई जा रही है। हिमाचल के शक्तपीठों में श्रद्धालु मां से मनोकामनाएं मांगते है उनके पूर्ण होने पर वे माता के चरणों में सोने-चांदी के छत्र, नेत्र और हार आदि अर्पित करते हैं। पुजारी सचिन ने बताया की हार की पूजा विधिवत करवाई गई। हार मां नयनादेवी के चरणों में अर्पित कर मंदिर न्यास को सौंप दिया है। यह श्रद्धालुओं के अटूट वश्विास और अटूट श्रद्धा थी जो उन्होंने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद माता के चरणों में अर्पित की। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें