देवगुरु बृहस्पति कृत्तिका नक्षत्र के चौथे चरण में हैं विराजमान, इन 4 राशियों पर रहेंगे मेहरबान
Jupiter Transit 2024: गुरु वर्तमान में कृत्तिका नक्षत्र में विराजमान हैं। गुरु के इस नक्षत्र में होने से कई राशि के जातकों को फायदा होने की प्रबल संभावना है। जानें इन राशियों के बारे में-

Guru Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति को एक शुभ ग्रह माना जाता है जिसे देवगुरु भी कहा जाता है। इसकी गति, दिशा या स्थान में होने वाला राशि परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित करता है। 29 मई 2024 को बृहस्पति कृत्तिका नक्षत्र के चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है और ऐसे में ज्योतिष शास्त्र की सभी राशियां इस गोचर से प्रभावित हुई हैं। जानें कृत्तिका नक्षत्र के चौथे चरण में गुरु गोचर से किन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ-
मेष राशि- गुरु का यह गोचर मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक उन्नति और समृद्धि लाएगा। अगर आप व्यवसाय चला रहे हैं तो मुनाफा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान आप कोई नई संपत्ति या कोई अन्य महंगी वस्तु खरीद सकते हैं। आप लोगों के सामने अपनी बात कहने में सक्षम होंगे और उनका दिल जीतने में भी कामयाब होंगे। हालांकि आपको अपने परिवार के सदस्यों या भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए कठिन समय से गुजरना पड़ सकता है। पैसों से जुड़े विवाद भी सामने आ सकते हैं।
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए यह अवधि अच्छी रहेगी, लेकिन कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा। यह समय किसी यात्रा को शुरू करने या किसी सेमिनार में भाग लेने के लिए शुभ है। हालांकि इस राशि के लोगों को धन, कानून या अज्ञात शत्रुओं से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए गुरु गोचर की यह अवधि उनके रिश्ते को मजबूत करने या नए रिश्ते बनाने के लिए अच्छी रहेगी। इस समय दूसरों के साथ बातचीत करने की आपकी क्षमता में सुधार होगा। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी, बिजनेस पार्टनर या किसी करीबी दोस्त के साथ रिश्ते बेहतर करने के मौके मिलेंगे। लेकिन इस समय आपको अपने माता-पिता पर बहुत ज्यादा निर्भर होने से सावधान रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं इस अवधि में आप किसी धोखे में फंस सकते हैं।
कुंभ राशि- बृहस्पति के गोचर की अवधि कुंभ राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन के लिए लाभकारी रहेगी। इस अवधि में परिवार के सदस्यों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आप घर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सफल रहेंगे। यह अवधि नए घर में प्रवेश करने या परिवार के सदस्यों के बीच संबंध सुधारने के लिए अच्छी है। यह समय आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव लाएगा। हालांकि आपकी कोई पुरानी चोट फिर से दुखने लग सकती है और संभावना है कि आप इमोशनल हो जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।