CTET result 2023 date: सीटीईटी का रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में
CTET result 2023 dateसीटीईटी आंसर की पर मिली आपत्तियों पर विपार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएंगी। सीटीईटी अगस्त 2023 के लिए जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीटीईटी का रिजल्ट सितंबर के आखि
CTET Result 2023 Live : केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही सीटीईटी का रिजल्ट जारी करेगा। अभी तक सीबीएसई ने रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि नतीजे सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि सीटीईटी का सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम मान्य है। एक बार नतीजों की घोषणा हो जाने पर स्टूडेंट्स ctet.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
सीटीईटी आंसर की पर मिली आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जा रही है सीटीईटी अगस्त 2023 के लिए जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीटीईटी का रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
आपको बता दें कि 29 लाख स्टूडेंट्स ने सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में इसका 80 फीसदी स्टूडेंट्स यानी पेपर-1 के लिए 15 लाख और पेपर -2 के लिए 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हए थे। 16 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। अब इसकी आपत्तियों का निस्तारण होते ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होने वाला है। आपको बता दें कि जो उम्मीदवार पेपर-1 देते हैं, वो पहली से 5वीं कक्षा को पढ़ाने के योग्य होंगे और जो पपेर-2 देते हैं, वो 6 से आठवीं क्लास को पढ़ाने के योग्य होंगे। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में बिहार से चार लाख 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बिहार में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो सीटीईटी में बैठे थे और अब नौकरी के लिए परीक्षा में भी शामिल हुए हैं। इस तरह के अभ्यर्थियों को अब सीटीईटी का बेसब्री से इंतजार है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे के बाद शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।