CTET exam date 2022: आज 28 और 29 दिसंबर को होगी सीटीईटी परीक्षा, जल्द आएगा आगे का शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की सीटीईटी परीक्षा कल 28 दिसंबर से शुरू हो रही है। अभी दो दिन जिनकी परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को होनी है, उनके ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आगे की परीक्
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू हो रही है। अभी दो दिन जिनकी परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को होनी है, उनके ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आगे की परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा। इस बार सीटीईटी के लिए कुल 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दो दिन होने वाली CTET 2022 परीक्षा में दो लाख 59000 उम्मीदवार शामिल होंगे। अगर आपकी तैयारी में कुछ कमी है तो आप इन मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस कर सकते हैं।
CTET 2022 mock test
इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीटीईटी न्यूनतम अंक
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।
सीटीईटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट 9 मार्च 2022 को जारी किया गया था। इसमें 1892276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें कुल 4,45,467 पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।