Hindi Newsधर्म न्यूज़Choti Diwali Wishes 2022: Choti Diwali Greetings special Photos Messages Wallpaper Status SMS and images

Choti Diwali Wishes 2022: छोटी दिवाली पर अपनों को इन स्पेशल SMS और इमेज से भेजें खुशियां, कहें- 'हैप्पी दिवाली'

Choti Diwali 2022 Greetings and SMS: छोटी दिवाली के दिन लोग दीपदान करने के साथ ही अपनों को इस खास की बधाई भी भेजते हैं। आप भी अपनों को इन चुनिंदा मैसेजे से भेजें छोटी दिवाली की बधाई-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 05:42 AM
share Share
Follow Us on

Naraka Chaturdashi or Choti Diwali 2022 Wishes and SMS: 23 अक्टूबर की शाम से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण धनतेरस के दिन छोटी दिवाली (Choti Deepawali) भी मनाई जाएगी। इसे नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं। हालांकि छोटी दिवाली व बड़ी दिवाली कुछ लोग 24 अक्टूबर को एक ही दिन मनाएंगे। शुक्रवार शाम 06 बजकर 03 मिनट से धनतेरस समाप्त हो गया है और नरक चतुर्दशी लग गई है। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन लोग यम पूजन व दीपदान करने के साथ एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। आप भी अपनों को इन खास मैसेज से छोटी दिवाली की भेज सकते हैं शुभकामनाएं-

1. चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
छोटी दिवाली मुबारक।

2. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
छोटी दीपावली की बधाई।

3. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।

4. नरकासुर का किया उद्धार
तभी कहाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
छुड़ाता नरक से हर बार
हैप्पी छोटी दिवाली 

5. नरक चतुर्दशी का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

अगला लेखऐप पर पढ़ें