Hindi Newsधर्म न्यूज़Changes in the movement of Mercury and Saturn the luck of these 4 zodiac signs can shine - Astrology in Hindi

बुध व शनि की चाल में परिवर्तन, इन 4 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत

शनि व बुध की चाल में परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। ग्रहों की चाल में परिवर्तन का लाभ कुछ राशि वालों को ज्यादा मिलेगा। जानें इन राशियों के बारे में-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 June 2022 05:23 AM
share Share

Shani Vakri 2022: ग्रहों के न्यायाधीश व कर्मफलदाता शनि 5 जून को वक्री अवस्था में आ चुके हैं। इसके पहले ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में मार्गी हो चुके हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी ग्रह का वक्री होने का अर्थ उसकी उल्टी चाल व मार्गी होने का अर्थ सीधी चाल से होता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दो दिन के भीतर दो बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। हालांकि कुछ राशियां लकी होंगी, जिन पर बुध व शनि के चाल परिवर्तन का शुभ प्रभाव पड़ेगा। जानें इन राशियों के बारे में-

मेष- शनि व बुध की चाल में परिवर्तन का शुभ असर मेष राशि वालों पर पड़ेगा। इस राशि से जुड़े जातकों को नौकरी व व्यापार में तरक्की मिल सकती है। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त बदलाव हो सकता है। नया वाहन या भूमि लेने की प्लानिंग कर सकते हैं। घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है।

वृषभ- बुध आपकी राशि में ही मार्गी हुए हैं। ज्योतिषर्विदों के अनुसार, बुध का आपकी राशि में मार्गी होना लाभकारी रहेगा। आपको इस अवधि में नौकरी में उन्नति मिल सकती है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। खर्चें नियंत्रित रहेंगे और धन संचय करने में सफल रहेंगे।

मिथुन- शनि और बुध की चाल में परिवर्तन से आपके अच्छे दिन आ सकते हैं। नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं। लंबी यात्रा के योग बनेंगे, हालांकि इस दौरान आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

धनु- बुध व शनि दोनों ग्रह धनु राशि वालों को लाभ पहुंचाएंगे। इस दौरान आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को शुभ समाचार मिल सकता है। आय के साधन बढ़ेंगे।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें