Chandra Grahan kab lagega : चंद्रग्रहण आज, सूर्य और चंद्र दोनों ग्रहण मंगलवार को, लखनऊ में 63 मिनट देख सकेंगे चंद्रग्रहण
चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना लखनऊ में आंशिक समय देखी जा सकेगी। इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. अनिल यादव ने बताया कि लखनऊ में आंशिक चंद्रग्रहण कुल 63 मिनट दिखाई देगा। आंशिक चंद्रग्
चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना लखनऊ में आंशिक समय देखी जा सकेगी। इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. अनिल यादव ने बताया कि लखनऊ में आंशिक चंद्रग्रहण कुल 63 मिनट दिखाई देगा। आंशिक चंद्रग्रहण दोपहर 239 बजे से शुरू होकर शाम 619 बजे समाप्त होगा। लखनऊ में चंद्रोदय का समय शाम 516 बजे है। लखनऊ में आंशिक चंद्रग्रहण शाम 516 से 619 बजे तक दिखेगा। नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं जनसामान्य में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। इसी के चलते चंद्रग्रहण दिखाए जाने का आयोजन पंचवटी घाट अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान मंदिर पक्का पुल चौक पर होगा। तीन टेलीस्कोप लगेंगे।
दोनों ग्रहण मंगलवार को
महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर मंगलवार को चंद्रग्रहण है जो भारत में ग्रस्तोदित दिखेगा। यह चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र व मेष राशि पर है। एक माह में दो ग्रहण (सूर्यग्रहण मंगलवार 25 अक्तूबर को) के प्रभाव से पृथ्वी पर दुष्प्रभाव दिख सकता है। चंद्रग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक शुरू हो जाएगा।
कब शुरू होगा
ग्रहण का सूतक सुबह 829 से
ग्रहण आरम्भ दोपहर 239 से
ग्रहण समाप्त शाम 619 पर
लखनऊ में शाम 5.16-6.19 बजे
पूरे दिन मंदिर बंद रहेंगे और ग्रहण का मोक्ष होने पर ही खुलेंगे।
क्या करें
● ॐ सोम सोमाय नम का जाप।
● दूध, चावल, बूरा और अन्य स़फेद चीजों का दान करें।
● महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
● ग्रहण का सूतक लग जाने के बाद पूजा न करें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।