Hindi Newsधर्म न्यूज़chandra grahan 2018 what to do during lunar eclipse

Chandra Grahan: चंद्रग्रहण के दौरान क्या करें क्या नहीं, जानें सब कुछ

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज रात लगने वाला है। यह ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। जिसकी अवधि 3 घंटे 55 मिनट तक है। इस चंद्र ग्रहण...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 28 July 2018 09:20 AM
share Share

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज रात लगने वाला है। यह ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। जिसकी अवधि 3 घंटे 55 मिनट तक है। इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा लाल रंग का दिखेगा। पर इसे देखने के लिए आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी। 

चंद्र ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान 

1.  चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देखा जा सकता है। वहीं, सूर्य ग्रहण को खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों से देखने की सलाह दी जाती है जिन्हें सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस कहा जाता है।

2. आप चाहे तो खुले मैदान या फिर पास के किसी पार्क में जाकर चांद का दीदार कर सकते हैं।

3. सिर्फ चश्मे ही नहीं इस ग्रहण को देखने के लिए आपको किसी भी तरह से खास आंखों को प्रोटेक्ट करने वाले साधन की ज़रूरत नहीं है। 

4. ज्योतिषों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के वक्त खुले आकाश में ना निकलें, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं, बुजुर्ग, रोगी और बच्चे. ग्रहण से पहले या बाद में ही खाना खाएं।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें