Hindi Newsधर्म न्यूज़chandra grahan 2018 unmarried Dont watch moon on this day and these work should be done after lunar eclipse 2018 in india

चन्द्र ग्रहण 2018: कुंवारी कन्याएं न देखें ग्रहण का चांद, ग्रहण खत्म होने पर जरूर करें ये काम

आज साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण 2018 (chandra grahan) लग रहा है। यह चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है। ज्योतिषियों के अनुसार 152 साल बाद पड़ रहा ये चंद्र ग्रहण बहुत प्रभावशाली होगा। इस सुपरमून का रंग...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 31 Jan 2018 02:21 PM
share Share

आज साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण 2018 (chandra grahan) लग रहा है। यह चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है। ज्योतिषियों के अनुसार 152 साल बाद पड़ रहा ये चंद्र ग्रहण बहुत प्रभावशाली होगा। इस सुपरमून का रंग भी तीन अलग-अलग रंगों में दिखेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस ग्रहण का असर कई राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा। इसलिए ग्रहण से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ग्रहण से पहले और ग्रहण के बाद में कुछ काम करना भी जरूरी है। खासकर सूतक काल में खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालकर रखने चाहिए।

चंद्रग्रहण का समय- 05.18 से 08.41.10 मिनट तक
चंद्रग्रहण की अवधि-3 घंटे 24 मिनट 10 सेकेंड ( अधिकांश की राय में)

ज्योतिषियों के अनुसार कुवांरी कन्याओं को ग्रहण के दौरान और ग्रहण के बाद चांद नहीं देखना चाहिए।  ऐसा करने से उनके विवाह में रुकावटें आ सकती हैं। इसके अलावा ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर को धोकर स्नानकर मंदिर की साफ-साफाई करनी चाहिए। इसके बाद गरीबों को अपनी राशि के अनुसार अनाज, कपड़े या अन्य चीजों का दान करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें