Hindi Newsधर्म न्यूज़chandra grahan 2018 live watch lunar eclipse in these ways

चंद्रग्रहण 2018: इस तरह देख सकते हैं चांद, चश्मे की नहीं पड़ेगी जरूरत

चंद्रग्रहण 2018 इस सयम भारत समेत कई देशों में देखा जा रहा है। भारत में चंद्रग्रहण शाम 5:18 मिनट से ही दिखने लगा। यह चंद्र ग्रहण सुपर ब्लू ब्लड मून होगा। इससे पहले 152 साल पहले 31 मार्च 1866 में ऐसा...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 31 Jan 2018 08:08 PM
share Share

चंद्रग्रहण 2018 इस सयम भारत समेत कई देशों में देखा जा रहा है। भारत में चंद्रग्रहण शाम 5:18 मिनट से ही दिखने लगा। यह चंद्र ग्रहण सुपर ब्लू ब्लड मून होगा। इससे पहले 152 साल पहले 31 मार्च 1866 में ऐसा हुआ था। इसके साथ ही ऐसा आने वाले 11 सालों तक दिखाई नहीं देगा। इस चांद को देखने के लिए सभी उत्साहित होंगे। कहा जाता है कि ग्रहण देखने से आंखों की रोशनी पर फर्क पड़ता है। 

बता दें कि सूर्य ग्रहण के दौरान सोलर रेडिएशन से आंखों के नाजुक टिशू डैमेज हो जाते है, जिस वजह से आखों में देखने में दिक्कत हो सकती है। इसे रेटिनल सनबर्न भी कहते हैं। ये परेशानी कुछ वक्त या फिर हमेशा के लिए भी हो सकती है लेकिन चंद्र ग्रहण के दौरान ऐसा नहीं होता। इस दिन चांद को नंगी आंखों से देखने से कोई नुकसान नहीं होता। यहां हम आपको बता रहे हैं कि चंद्रग्रहण 2018 के दौरान आप किस तरह से चांद को देख सकते हैं: 

- चंद्रग्रहण पूरे देश में लग चुका है। चंद्रग्रहण के दौरान चांद देखने के लिए आपको किसी भी तरह के चश्मे की जरूरत नहीं होगी। आप चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देख सकते हैं। वहीं, सूर्य ग्रहण को खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों से देखने की सलाह दी जाती है जिन्हें सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस कहा जाता है। 

- चंद्रग्रहण के दौरान चांद देखने के लिए लोग खुले मैदान या फिर पास के किसी पार्क में जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा घर की छत पर ही जाकर चांद देखा जा सकता है।

इन चीजों को छूना शुभ नहीं होता है

चंद्रग्रहण के समय माना जाता है कि किसी भी शुभ चीजों को नहीं छूना चाहिए। इसके अलावा भगवान की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए। वहीं, चंद्र्ग्रहण के समय प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। चंद्रग्रहण भारत में कुछ जगह सबसे पहले दिखेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें