Chandra Grahan 2018: जानिए आहार संबंधी मान्यताएं, मिथक और अंधविश्वास
पूरी दुनिया आज रात सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण देखने वाली है। इस चंद्र ग्रहण को वैज्ञानिक ने ‘ब्लड मून’ का नाम दिया है। इस चंद्र ग्रहण की अवधि 1 घंटे और 43 मिनट की होगी। बता दें कि पूर्ण...
पूरी दुनिया आज रात सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण देखने वाली है। इस चंद्र ग्रहण को वैज्ञानिक ने ‘ब्लड मून’ का नाम दिया है। इस चंद्र ग्रहण की अवधि 1 घंटे और 43 मिनट की होगी। बता दें कि पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान सूरज और चांद के बीच पृथ्वी आ जाती है। इससे चांद पर पूरी रोशनी नहीं पड़ पाती है। ऐसे में वायुमंडल से होते हुए कुछ रोशनी चांद पर पड़ती है।
सूर्य की रोशनी चांद पर पड़ने से वह हल्का लाल हो जाता है। जब चांद पृथ्वी के ठीक पीछे पहुंचता है तो उसका रंग और गहरा हो जाता है। भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण आज रात 11 बजकर 54 मिनट से 28 जुलाई को सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक होगा। इसके अलावा, 27 से 31 जुलाई के दौरान मंगल ग्रह पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा।
इस बार के चंद्रग्रहण की खास बात यह है कि यह 18 साल के बाद गुरु पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है। इससे पहले 16 जुलाई 2000 को गुरु पूर्णिमा के दिन ऐसा चंद्रग्रहण लगा था। इस चंद्रग्रहण का सबसे सुंदर नजारा एशिया और अफ्रीका के लोगों को देखने को मिलेगा।
सदी के सबसे बड़े चंद्रग्रहण को देखने के लिए ज्योतिषियों में काफी उत्साह है। श्री श्री तट्टव पंचकर्मा की सीनियर डॉक्टर डॉ. मिताली मधुस्मिता ने आहार से संबंधित कुछ मिथक और अंधविश्वास बताए हैं। आप भी जानिए
हमें चंद्रग्रहण से पहले और बाद में लाइट और हल्का खाना खाना चाहिए। खाने में हल्दी को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा चंद्रग्रहण के दौरान मांसाहारी खाना से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसको पचने में समय लगता है।
चंद्रग्रहण के दौरान हमें पका हुआ खाना साथ में नहीं रखना चाहिए। यह खतरनाक होता है क्योंकि इससे चंद्रग्रहण के दौरान हानिकारक रेडिएशन निकलता है जो कि हमारे शरीर के लिए सही नहीं है।
गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग महिलाएं चंद्रग्रहण के दौरान खाना खा सकती हैं पर उन्हें भी हल्का और खाना चाहिए। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स भी खा सकती हैं।
चंद्रग्रहण के दौरान पानी पीने के लिए भी मनाई होती है। अगर आपकों ज्यादा प्यास लग रही है तो आप नारियल का पानी पी सकते हैं। इसके अलावा आप उबला पानी पी सकते हैं।
चंद्रग्रहण के दौरान दूब(एक तरह की घास) को खाने के सामानों के ऊपर रखना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।