Hindi Newsधर्म न्यूज़chandra grahan 2018 chandra grahan started these mantras are important at the time of lunar eclipse 2018

Chandra Grahan 2018: लगभग सवा घंटे तक रहा चंद्रग्रहण, ऐसा दिखा नजारा

भारत समेत कई देशों में बुधवार शाम 5:18 से लेकर रात 08:41 बजे तक पूर्ण चंद्रग्रहण देखा गया। वाराणसी, कानपुर, औरया, लखनऊ, जमशेदपुर, रांची, देवघर, जयपुर, चेन्नई सहित कई शहरों में लोगों ने...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 31 Jan 2018 09:04 PM
share Share

भारत समेत कई देशों में बुधवार शाम 5:18 से लेकर रात 08:41 बजे तक पूर्ण चंद्रग्रहण देखा गया। वाराणसी, कानपुर, औरया, लखनऊ, जमशेदपुर, रांची, देवघर, जयपुर, चेन्नई सहित कई शहरों में लोगों ने चंद्रग्रहण देखा, वहीं बिहार के पटना और उत्तराखंड के देहरादून में बादल होने के कारण चंद्रग्रहण नहीं दिखाई दिया।  ऐसा पहली बार 35 सालों में हो रहा है जब चांद तीन रंगों में दिखाई दे रहा है, भारत में यह रात 8:41 मिनट तक रहेगा। 

चंद्रग्रहण के समय माना जाता है कि किसी भी शुभ चीजों को नहीं छूना चाहिए। इसके अलावा भगवान की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए। वहीं, चंद्र्ग्रहण के समय प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। चंद्रग्रहण भारत में कुछ जगह सबसे पहले दिखेगा। 

गायत्री मंत्र का करेँ जाप

शास्त्रों के अनुसार, चंद्रग्रहण में किया जाने वाला जप, तप, पूजा आदि करने से पुण्य तो मिलता ही है। जातक के सभी पाप भी नष्ट हो जाते हैं। ग्रहण लगने पर किया जाने वाला दान सर्वोच्च माना जाता है। इससे कुंडली के कई दोष भी कटते हैं। वैसे तो चंद्रग्रहण राशियों के हिसाब से अलग-अलग प्रभाव डालेगा लेकिन इस दौरान गायत्री मंत्र जाप करते रहने से प्रत्येक राशि के सभी दोषों का निवारण हो जाएगा। इसके अलावा हनुमान चालीसा और हनुमान जी के मंत्रोच्चारण का भी विशेष महत्व है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें