9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि, पांच राजयोग, ये राशियां होंगी भाग्यशाली, प्रतिपदा तिथि और घटस्थापना मुहूर्त, पढ़ें सब कुछ
Mahasanyog on 5 Rajyog on Navratri:यही नहीं इस बार के नवरात्रि कईराजयोग के साथ भी बन रहे हैं। दरअशल इस बार नवरात्रि पर ग्रहों की स्थिति बहुत अच्छी है, यही कारण है कि इस बार नवरात्रि पर पांच राजयोग बन
Chaitra Navratri 2024 इस साल नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। मंदिरों और घरों में कलश स्थापना के साथ ही मां भगवती की पूजा की शुरुआत होगी। इस नवरात्र में सर्वार्थ अमृत सिद्धि, सिद्ध योग, रवि योग, प्रीति, आयुष्मान योग और पुष्य नक्षत्र का सुयोग बन रहा है। यही नहीं इस बार के नवरात्रि कईराजयोग के साथ भी बन रहे हैं। दरअशल इस बार नवरात्रि पर ग्रहों की स्थिति बहुत अच्छी है, यही कारण है कि इस बार नवरात्रि पर पांच राजयोग बन रहे हैं। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस बार ऐसे अद्भुत संयोग के बीच होगी जब 5 राजयोगों का महासंयोग बना है।
Chaitra Navratri -कौन से बन रहे हैं राजयोग
चंद्रमा इस दिन मेष राशि में है, जहां इसके साथ गुरु हैं, जो गजकेसरी योग बना रहे हैं। शुक्र मीन राशि में बुध के साथ लक्ष्मी नारायण योग, मेष राशि में सूर्य और बुध के संयोग से बुधादित्य राजयोग, शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में मालव्य राजयोग बना रहे हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि पर नौ अप्रैल को अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग दोनों ही साथ पड़ रहे हैं। ये दोनों ही शुभ योग नौ अप्रैल को सुबह 7:32 बजे से लेकर पूरे दिन रहेंगे। इन सभी योगों को बहुत खास माना जाता है। आइए जानते हैं, इनसे राशियों पर क्या असर होगा। ये राशियां रहेंगी भाग्याशाली
Chaitra Navratri-पांच राजयोग इन राशियों की लाइफ में लाएंगे किस्मत
इस संयोंग से एक तरफ जहां भाग्य का साथ मिलेगा, वहीं धन की भी बरसात होगी। मेष राशि और सिंह राशि वाले इस शुभ समय में कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते है। वृषभ राशि वाले इस समय में प्रॉफिट पाएंगे और कुंभ राशि वाले भी नए बिजनेस में अच्छा लाभ पाने में सफल होंगे। इन पांच राजयोगों से इन चार राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा।
Chaitra Navratri-चैत्र नवरात्रि घटस्थापना शुभ मुहूर्त
चैत्र मास में आठ अप्रैल को सोमवार रात्रि में 11:55 बजे चैत्र प्रतिपदा तिथि शुरू होगी और अगले दिन यानी नौ अप्रैल को रात 8:30 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा का व्रत नौ अप्रैल को रखा जाएगा।
चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:11 बजे से 10:23 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:54 बजे तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।