Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaitra Navratri 2024 Kab Hai shubh muhurat and Offer things 9 special bhog items to maa durga for wealth and prosperity

Chaitra Navratri 2024 :नवरात्रि के 9 दिनों में इन चीजों का लगाएं भोग, मां दुर्गा देंगी सुख-समृद्धि का वरदान

Chaitra Navratri 2024 Kab Hai : पंचांग के अनुसार, इस साल 9 अप्रैल से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और 17 अप्रैल को इसकी समाप्ति होगी। इन 9 दिनों में मां दुर्गा को कुछ खास चीजों का भोग जरूर लगाएं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 April 2024 06:05 AM
share Share

Chaitra Navratri 2024 Date, Shubh Muhurat And Bhog :  हर साल 4 बार नवरात्रि का व्रत रखा जाता है। जिसमें 2 गुप्त नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि शामिल है। पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह की नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। इस साल नवरात्रि के पहले दिन सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। नौ दिनों तक व्रत रखते हैं। मां भगवती की विधिवत पूजा उपासना करते हैं और उनसे सुखी जीवन की कामना करते हैं। ऐसे में नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों के पूजा के साथ उन्हें 9 दिनों तक विशेष चीजों का भोग लगा सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और धन, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2024 का शुभ मुहूर्त और भोग...

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त : पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा और अगले दिन 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का आरंभ होगा और 13 अप्रैल को समाप्त होगा।

नवरात्रि के 9 दिनों के लिए भोग :

चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि(9 अप्रैल) - नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। इस दिन माता रानी को घी से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि(10 अप्रैल)- नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्माचारिणी स्वरूप की विधिवत पूजा करें और उन्हें पंचामृत का भोग लगाएं।

चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि(11 अप्रैल )- नवरात्रि के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। मां चंद्रघंटा को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि(12 अप्रैल )- नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है और उन्हें मालपुए का भोग लगाना शुभ माना जाता है।

चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि(13 अप्रैल ) - नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता को चीनी या केले का भोग लगाएं।

चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि (14 अप्रैल ) - नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को मीठे पान का भोग लगाएं।

चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि(15 अप्रैल ) -  नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्री की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि (16 अप्रैल ) - आठवें दिन मां महागौरी को नारियल का भोग लगाएं।

चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि (17 अप्रैल ) - नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करें और उन्हें खीर, पूड़ी और हलवे का भोग लगाएं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

  

अगला लेखऐप पर पढ़ें