Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaitra Navratri 2023 6th Day Maa Katyayani Aarti lyrics in hindi

Maa Katyayani Aarti : नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की ये आरती, जय-जय अम्बे जय कात्यायनी....

Maa Katyayani : नवरात्रि के छठे दिन मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा- अर्चना की जाती है। मां कात्यायनी का स्वरूप अंत्यत भव्य और चमकीला है। मां की चार भुजाएं हैं और मां का वाहन सिंह है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 05:37 AM
share Share

नवरात्रि का पावन पर्व पर्व नौ दिनों तक बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। नवरात्रि के छठे दिन मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा- अर्चना की जाती है। मां कात्यायनी का स्वरूप अंत्यत भव्य और चमकीला है। मां की चार भुजाएं हैं और मां का वाहन सिंह है। नवरात्रि के छठे दिन कात्यायानी मां की ये आरती जरूर करें- 

  • मां कात्यायनी की आरती- (Maa Katyayani Aarti)

जय-जय अम्बे जय कात्यायनी

जय जगमाता जग की महारानी

बैजनाथ स्थान तुम्हारा

वहा वरदाती नाम पुकारा

कई नाम है कई धाम है

यह स्थान भी तो सुखधाम है

हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी

कही योगेश्वरी महिमा न्यारी

हर जगह उत्सव होते रहते

हर मंदिर में भगत हैं कहते

कत्यानी रक्षक काया की

ग्रंथि काटे मोह माया की

झूठे मोह से छुडाने वाली

अपना नाम जपाने वाली

बृहस्‍पतिवार को पूजा करिए

ध्यान कात्यायनी का धरिए

हर संकट को दूर करेगी

भंडारे भरपूर करेगी

जो भी मां को 'चमन' पुकारे

कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।

अगला लेखऐप पर पढ़ें