Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE: ST students excel in both studies and examination results better performance of ST students across Bihar - Astrology in Hindi

CBSE : पढ़ाई और परीक्षा परिणाम दोनों में एसटी छात्रों का परचम, पूरे बिहार में अनूसूचित जनजाति के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परिणाम में अनूसूचित जनजाति (एसटी) के बच्चों की हिस्सेदारी ज्यादा रही है। रिजल्ट में कामयाबी का औसत भी सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों से ज्यादा है। एक दिन पहले जारी हुए दसवीं औ

Yogesh Joshi रिंकु झा, पटना।Sun, 24 July 2022 12:08 PM
share Share

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परिणाम में अनूसूचित जनजाति (एसटी) के बच्चों की हिस्सेदारी ज्यादा रही है। रिजल्ट में कामयाबी का औसत भी सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों से ज्यादा है। एक दिन पहले जारी हुए दसवीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में इसका खुलासा हुआ है। बोर्ड ने पहली बार श्रेणीवार परिणाम जारी किया है। पटना जोन के साथ पूरे बिहार में एसटी के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पटना जोन में बिहार और झारखंड के स्कूल आते हैं। परिणाम के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग की तुलना में एसटी विद्यार्थियों की सफलता दर ज्यादा है। दसवीं रिजल्ट में पूरे बिहार से एसटी के 98.34 फीसदी, जबकि सामान्य श्रेणी के 98.17 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। ओबीसी के 97.93 और एससी के 97.29 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसी तरह 12वीं बोर्ड में राज्य भर से 90.73 फीसदी एसटी और 90.50 सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

सामान्य श्रेणी के बच्चों से अधिक अच्छा अनूसूचित जनजाति के छात्र कर रहे हैं। यह एक बड़ी बात सामने आई है। अभी तक इसकी जानकारी नहीं थी। पहली बार यह आंकड़ा सामने आया है।

-सीबी सिंह, शिक्षाविद्

पटना जोन

कोटि शामिल विद्यार्थी कुल उत्तीर्णता

अनूसूचित जनजाति 37031 33870 (91.46 फीसदी )

अनूसूचित जाति 5226 4676 (89.48 फीसदी )

ओबीसी 3678 3223 (87.63 फीसदी )

सामान्य 48560 44412 (91.46 फीसदी )

बिहार

कोटि शामिल विद्यार्थी कुल उत्तीर्णता

अनूसूचित जनजाति 23580 21394 (90.73 फीसदी)

अनूसूचित जाति 2923 2582 (88.33 फीसदी)

ओबीसी 753 668 (88.71 फीसदी)

सामान्य 28713 25985 (90.50 फीसदी)

पटना जोन

कोटि शामिल विद्यार्थी कुल उत्तीर्णता

अनूसूचित जनजाति 111739 109484 (97.98 फीसदी )

अनूसूचित जाति 14269 13729 (96.19 फीसदी )

ओबीसी 8645 8181 (94.63 फीसदी )

सामान्य 97506 95308 (97.75 फीसदी )

बिहार

कोटि शामिल विद्यार्थी कुल उत्तीर्णता

अनूसूचित जाति 9557 9298 (97.29 फीसदी )

अनूसूचित जनजाति 81678 80322 (98.34 फीसदी )

ओबीसी 1984 1941 (97.83 फीसदी )

सामान्य 68642 67389 (98.17 फीसदी )

एसटी श्रेणी के विद्यार्थी बहुत ही मेहनती और जिम्मेवार होते हैं। जब भी उन्हें कोई जिम्मेवारी दी जाती है उसे वो पूरा करते हैं। समाज में यह तबका काफी आगे बढ़ रहा है। वे पढ़ाई के प्रति काफी लगाव रखने लगे हैं।

-प्रो. रेणु रंजन,समाजशास्त्रत्त्ी

● 12वीं बोर्ड में राज्य भर से 90.73 एसटी व 90.50 सामान्य वर्ग के छात्र सफल हुए

10वीं में 111739 एसटी परीक्षार्थी शामिल हुए

आईसीएससीई ने मेरिट सूची में शामिल किया श्रेणी को

हाल में आईसीएससीई के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में टॉपर्स के नाम के साथ उनकी श्रेणी भी बतायी गयी थी। बोर्ड द्वारा यह पहली बार किया गया। टॉप-10 की सूची में 50 फीसदी के लगभग छात्र एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के थे।

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने में भी एसटी श्रेणी के छात्रों ने सामान्य और ओबीसी श्रेणी को पीछे छोड़ दिया है। दसवीं बोर्ड की बात करें तो पटना जोन से 1,11,739 परीक्षार्थी एसटी श्रेणी से शामिल हुए। वहीं सामान्य श्रेणी से 97,506 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। यही स्थिति पूरे बिहार की है। पूरे बिहार से दसवीं बोर्ड में एसटी श्रेणी से 81,678 परीक्षार्थी, जबकि सामान्य से 68,642 परीक्षार्थी शामिल हुए। ओबीसी से सिर्फ 1984 विद्यार्थी शामिल हुए।

अंक पत्र पर भी इस बार श्रेणी अंकित की गयी

दसवीं और 12वीं बोर्ड के अंक पत्र पर भी इस बार श्रेणी अंकित की गयी है। जो छात्र जिस श्रेणी में है, उनके रिजल्ट में इसे डाला गया है। बोर्ड की माने तो पहले सभी श्रेणी को एक जैसा रिजल्ट मिलता था। इस बार से श्रेणीवार रिजल्ट दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि इस बार हर कोटि में कितने छात्र शामिल हुए और उनका रिजल्ट कैसा रहा, सारी जानकारी उपलब्ध करवायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें