Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC: Last date of application for BPSC 68th main exam near

BPSC : बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

बीपीएससी मुख्य लिखित परीक्षा चार विषयों की होगी। जिसमें सामान्य हिंदी - 100 अंक - 3 घंटे का पेपर, सामान्य अध्ययन पत्र - 1- 300 अंक - 3 घंटे का पेपर, सामान्य अध्ययन पत्र - II- 300 अंक - 3 घंटे का पेपर,

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 08:35 AM
share Share

बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया दो दिन बाद 20 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसके लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हुए थे।। प्रीलिम्स पास 3590 अभ्यर्थी  www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बीपीएससी 68वीं के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 324 पद भरे जाएंगे।मुख्य परीक्षा के 900 अंक (वैकल्पिक विषयों को छोड़कर) एवं इंटरव्यू के लिए 120 अंक कुल 1020 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हुए आरक्षण कोटिवार अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

BPSC 68th Main Exam 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपने डिटेल्स भरें और आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर लें।
 फीस का भुगतान करें
आपकी एप्लीकेशन सब्मिट हो गई है।
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के तहत 12 मई 2023 को जीएस-1 की परीक्षा होगी। इसके बाद 17 मई को जीएस-2 पहली पाली में और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। वहीं 18 मई को पहली पाली में निबंध और दूसरी पाली में ऑप्शनल विषय की परीक्षा होगी। बता दें कि पहले बीपीएससी 68वीं की परीक्षा 12 से 15 मई तक होना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें