Hindi Newsकरियर न्यूज़bpsc 68th combined examination result declared check here direct link

BPSC 68th result: रिजल्ट जारी, पटना सिटी की प्रियांगी अव्वल टॉप-10 में छह लड़कियां

bpsc 68th combined examination result declared check here : आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसमें पटना सिटी की प्रियांगी मेहता राज्यभर में अव्व

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 11:52 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग ने सोमवार की रात 68वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। आयोग ने परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं।

आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसमें पटना सिटी की प्रियांगी मेहता राज्यभर में अव्वल रहीं। कुल टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी हैं।

817 उम्मीदवार हुए थे आमंत्रित उम्मीदवारों का कटऑफ भी श्रेणीवार जारी कर दिया गया है। आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का साक्षात्कार लेना आठ जनवरी को शुरू किया था। 15 जनवरी को साक्षात्कार खत्म हुआ। इसके कुछ घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। साक्षात्कार में 817 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस बार आयोग ने विभागवार रिजल्ट जारी किया है। 

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

टॉप 10 में सफल अभ्यर्थी

1. प्रियांगी मेहता

2. अनुभव

3. प्रेरणा सिंह

4. अंजलि जोशी

5. सौरव रंजन

6. आसिम खान

7. अंजलि प्रभा

8. अनुकृति मिश्रा

9. आकाश कुमार

10. मीमांशा

वर्गवार ये रहा कट ऑफ

वर्ग लिखित अंतिम

परीक्षा परीक्षा

अनारक्षित 447 532

अनारक्षित(महिला) ... 532

ईडब्ल्यूएस 432 530

ईडब्ल्यूएस(महिला) ... 526

एससी 399 491

एससी (महिला) 393 485

एसटी 393 511

एसटी (महिला) 366 508

ईबीसी 419 524

ईबीसी (महिला) 417 515

बीसी 430 531

बीसी (महिला) 429 528

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख