Bihar Board Topper : बिहार में नौवां रैंक लाकर गणेश कुमार ने किया मधुबनी जिले का नाम रोशन
बिहार शिक्षा बोर्ड पटना ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। लदनियां के सनपतहा निवासी जीबछ सिंह के पुत्र गणेश कुमार सिंह को बिहार में नौंवा व जिले में दूसरा रैंक मिले हैं।
बिहार शिक्षा बोर्ड पटना ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। लदनियां के सनपतहा निवासी जीबछ सिंह के पुत्र गणेश कुमार सिंह को बिहार में नौंवा व जिले में दूसरा रैंक मिले हैं। उन्हें 477 अंक मिले हैं। वह नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप परसाही का छात्र है। इस स्कूल के छात्रों ने 2019 से अभी तक लगातार टॉपर्सों की सूची को सुशोभित किया है। कोरोना काल में नामांकित इस छात्र ने ऑनलाइन तथा सिधपा गांव स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर में रहकर तैयारी की थी।
आगे की पढ़ाई कर वह डॉक्टर बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता नियोजित शिक्षक व गृहनी माता तथा गुरु प्रमोद कुमार समेत अन्य गुरुजनों को दिया है। विद्यालय के एच एम पासवान ने बताया कि हाई स्कूल स्तर पर शिक्षकों की कमी के बाद भी छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था अन्य शिक्षकों की बदौलत की जाती रही है। विद्यालय परिवार के सदस्यों में खुशी व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।