Happy Bhai Dooj 2023: रोली-चंदन और तिलक....भाई दूज पर अपने प्यारे भाई-बहनों को भेजें ये खास संदेश
Bhai Dooj Wishes In Hindi: इस साल 14 नवंबर और 15 नवंबर को भाई दूज मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप भी अपने भाई-बहन को भाई दूज की स्पेशल विशेज के साथ उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Bhai Dooj Ki Shubhkamnaye In Hindi: इस साल 14 नवंबर और 15 नवंबर दो दिनों तक भाईदूज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस शुभ दिन पर बहनें अपने भाईयों लंबी आयु और सुख-सौभाग्य के लिए उन्हें तिलक लगाती है और कुछ मिठा खिलाती हैं। इसके बाद भाई अपने बहन का आशीर्वाद लेते है और कुछ उपहार देते हैं। आज यानी 14 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से भाई दूज की शुरुआत हो चुकी है और 15 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए कुछ लोग उदयातिथि के अनुसार, 15 नवंबर 2023 को भाई दूज मनाएंगे। ऐसे में आप भी इस शुभ दिन पर खास विशेज, इमेज, व्हाट्सएप स्टेटस या शायरी के जरिए अपने भाई-बहन को भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखें भाई दूज की स्पेशल विशेज
बहन लगाती तिलक,
फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कमजोर
मेरे प्यारे भैयार को मुबारक हो भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2023!
भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है,
मन में आस्था और सच्चा विश्वास है,
खुश रहे यूं ही बहन तू,
इस भाई की मन में, बस यही आस है
हैप्पी भाई दूज 2023!
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी है तेरी बहना सबसे
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार
बहनों की दुआएं भाईयों के लिए हजार
बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
रहे ये बंधन हमेशा खूब
भाई दूज 2023 की हार्दिक बधाई!
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे कीमती उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj 2023
भैया दूज का पर्व है आया
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया
तिलक लगाए भाल पर बहना
भाई-बहन का पर्व है आया
भैया दूज की शुभकामनाएं!
रोली चंदन और तिलक से
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा
भाई दूज के प्यार भरे पर्व की शुभकामनाएं!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।