Hindi Newsधर्म न्यूज़Bakrid 2021 Wishes: Send these special SMS WhatsApp messages pictures to say your loved ones happy eid ul adha - Astrology in Hindi

Bakrid 2021 Wishes : इन खास SMS, WhatsApp मैसेज, तस्वीरें भेजकर अपनों को कहें- Eid Mubarak

Bakrid 2021 Wishes Quotes Messages SMS: बकरीद ( ईद-उल-अजहा - Eid Al Adha) का त्योहार देशभर में 21 जुलाई, बुधवार को मनाया जा रहा है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 21 July 2021 05:47 AM
share Share
Follow Us on

Bakrid 2021 Wishes Quotes Messages SMS: बकरीद ( ईद-उल-अजहा - Eid Al Adha) का त्योहार देशभर में 21 जुलाई, बुधवार को मनाया जा रहा है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है। इस दिन बकरे की कुर्बानी देने दी जाती है। इस्लाम में गरीबों और मजलूमों का खास ध्यान रखने की परंपरा है। कुर्बानी के बाद गोश्त के तीन हिस्से किए जाते हैं। इन तीनों हिस्सों में से एक हिस्सा खुद के लिए और शेष दो हिस्से समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिए जाते हैं। इस दिन लोग अपनों को बकरीद की मुबारकबाद भेजते हैं, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ शानदार मैसेज, शायरी और फोटो संदेश जिन्हें भेजकर आप अपनों की बकरीद बना सकते हैं खास-

अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे, 
अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे, 
दुआ हमारी है आपके साथ, 
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!! 

हवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
ईद मुबारक !

eid mubarak 2019

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्‍यार मुबारक 
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid

समंदर को उसका किनारा मुबारक़, 
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़, 
दिल को उसका दिलदार मुबारक़, 
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!!!   

फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ
Happy Bakrid

bakrid 2019

आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी, 
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी, 
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा, 
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!! 
ईद मुबारक़!!! 

रस्‍म-ए-दुनिया भी है 
मौका भी है दस्‍तूर भी है 
आपको बकरीद मुबारक
Happy Bakrid

bakrid 2019

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल 
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल 
चारों तरफ हो खुश‍ियों का तराना 
इसी दुआ के साथ यार तुम्‍हें मुबारक हो बकरीद
Happy Bakrid 

bakrid 2019

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक…
ईद मुबारक !

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें