Bada Mangal : हनुमान जी को कैसे चढ़ाएं चोला? जानें संपूर्ण विधि और सामग्री की पूरी लिस्ट
Hanuman JI : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चोला चढ़ाते हैं।
Hanuman Ji : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चोला चढ़ाया जाता है। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। 28 मई को ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार और ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन को बड़ा मंगल भी कहा जाता है। इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से आरोग्य का वरदान मिलता है।
आइए जानते हैं सामग्री की पूरी लिस्ट और विधि...
चोला चढ़ाने के लिए सामग्री
- सिंदूर
- घी या चमेली का तेल
- चांदी या सोने का वर्क
- वस्त्र
- जनेऊ
- इत्र
चोला चढ़ाने की विधि...
- सबसे पहले मंदिर में घी की ज्योत प्रज्वलित करें।
- हनुमान जी का गंगा जल से अभिषेक करें।
- अभिषेक करने के बाद एक साफ वस्त्र से हनुमान जी की प्रतिमा को पोछें।
- सिंदूर और घी या चमेली के तेल को मिला लें।
- अब हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
- हनुमान जी को इत्र भी लगाएं।
- सबसे पहले हनुमान जी के बाएं पांव में चोला चढ़ाएं।
- हनुमान जी को चोला चढ़ाने के बाद चांदी या सोने का वर्क भी चढ़ा दें।
- हनुमान जी को जनेऊ पहनाएं।
- जनेऊ पहनाने के बाद हनुमान जी को साफ वस्त्र पहनाएं।
- चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी को भोग लगाएं।
- हनुमान जी की आरती भी अवश्य करें।
जून माह में चमकेगा सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि का भाग्य, 30 दिनों तक होगा लाभ ही लाभ
करें ये उपाय-
हनुमान चालीसा का पाठ
- हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा के पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
- हनुमान चालीसा का एक से अधिक बार पाठ करें।
भोग लगाएं
- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अपनी श्रद्धा अनुसार भोग जरूर लगाएं। भगवान के भोग में सात्विकता का विशेष ध्यान रखें। भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।