Hindi Newsधर्म न्यूज़Are you also keeping fast for nine days of Navratri then read the fasting rules mentioned in astrology

क्या आप भी रख रहे हैं नवरात्रि के नौ दिन व्रत तो, पढ़ लें ज्योतिष शास्त्र में वर्णित व्रत नियम

नवरात्र में माता की पूजा करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में व्रत से जुड़े कुछ नियमों का उल्लेख किया गया है। जिनका पालन करने से व्रत के बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं।

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Sep 2022 11:55 AM
share Share
Follow Us on

शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार से हो चुका है। 9 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि यदि कोई भी भक्तों मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना करता है तो माता उसकी हर मनोकामना पूरी कर देती है। नवरात्र में माता की पूजा करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

- नवरात्र में अगर आपने 9 दिनों का व्रत किया है और आपके घर में अखंड ज्योत जल रही हैं। तो ऐसे में घर को कभी -भी खाली छोड़ कर बाहर ना जाए। 

- नवरात्र के समय घर को साफ सुथरा रखें। गंदे कपड़े घर में ना रखें।

- नवरात्रि के समय काले कपड़े न पहनें , चमड़े से बने जूते और बेल्ट न पहने।

- 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र में बाल, नाखून और दाढ़ी न कटवाएं।

- खाने में प्याज, लहसुन का इस्तेमाल न करें केवल सात्विक भोजन और फल खाएं।

- व्रती को नवरात्रि के समय बेड पर नहीं सोना चाहिए। सोते समय जमीन पर चटाई बिछाकर सोए। 

- नवरात्रि के समय दुर्गा सप्तसती का पाठ करें। पाठ करते समय दूसरे की बातों पर ध्यान न दें, पूरे मन से पाठ करें।

- नवरात्रि के समय लड़ाई ,झगड़ा न करें इससे मन में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है। 

- नवरात्र में 9 दिनों तक सुबह और शाम दोनों वक्त मां दुर्गा की आरती जरूर करें।

- माता को दिन के अनुसार रोजाना भोग चढ़ाएं। भोग बनाते वक्त चूल्हे को ठीक तरह से साफ कर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें