Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE: NTA AISSEE Sainik school entrance exam date

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आठ को, बिहार के 15 जिलों में बनाये गये सेंटर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआइएसएसइइ) आठ जनवरी को आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए गुरुवार देर शाम तक प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 09:26 PM
share Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआइएसएसइइ) आठ जनवरी को आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए गुरुवार देर शाम तक प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले ही एनटीए ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया था। अधिक जानकारी aissee.nta.nic.in पर जाकर प्राप्त सकते हैं। परीक्षा राज्य के 15 शहरों में आयोजित किया जायेगा। इसमें बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, सासाराम, सिवान, समस्तीपुर में सेंटर बनाया गया है। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र खोला जायेगा। एनटीए ने कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के लिए स्थान, यातायात, मौसम की स्थिति आदि सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए पहले निकले। परीक्षा दो बजे से शुरू हो जायेगी, इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा। दोपहर 1:30 बजे के बाद सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा के लिए 1:45 बजे से बुकलेट का वितरण किया जायेगा। छठी कक्षा के लिए 2:30 घंटे व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए तीन घंटा का समय दिया जायेगा।   प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी दी जायेगी।

छठी में 300 अंकों व नौवीं में 400 अंकों की होगी परीक्षा
छठी कक्षा में भाषा से 50 अंकों के 25 प्रश्न, गणित के 150 अंकों के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस में 50 अंकों के 25 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 50 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। छठी कक्षा में कुल 300 अंकों के 125 प्रश्न पूछे जायेंगे। वहीं, नौवीं कक्षा में 400 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें गणित के 200 अंकों के लिए 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस में 50 अंकों के 25 प्रश्न, अंग्रेजी में 50 अंकों के 25 प्रश्न, सामान्य विज्ञान में 50 अंकों के 25 प्रश्न व सामाजिक विज्ञान से 50 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें