आज का पंचांग: आज है रंभा तृतीया व्रत, पार्वती पूजा का है महत्व
Rambha Tritiya 2020: आज रंभा तृतीया व्रत है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया व्रत या कहें रंभा तीज व्रत किया जाता है। इस साल ये व्रत 25 मई यानी आज...
Rambha Tritiya 2020: आज रंभा तृतीया व्रत है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया व्रत या कहें रंभा तीज व्रत किया जाता है। इस साल ये व्रत 25 मई यानी आज है। सोमवार होने से इस दिन पार्वती पूजा का महत्व और भी बढ़ गया है। इसके अलावा आज देश भर में ईद का त्योदार भी मनाया जा रहा है।
आज राहुकाल का समय प्रात: 7 बज कर 30 मिनट से प्रात: 9 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते।
महाराणा प्रताप जयंती। लवण तृतीया व्रत। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। ग्रीष्म ऋतु।
25 मई, सोमवार, 4 ज्येष्ठ (सौर) शक 1942, 11, ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 2077, 01, शव्वाल सन् हिजरी 1441, ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रात्रि 1.19 बजे तक उपरांत चतुर्थी मृगशीर्ष नक्षत्र, प्रात: 6.10 बजे तक तदनंतर आद्र्रा नक्षत्र, धृति योग प्रात: 5.55 बजे तक उपरांत शूल योग सूर्योदय से पहले 5.04 बजे तक तदनंतर गण्ड योग, तैतिल करण, चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन-रात)
पं. वेणीमाधव गोस्वामी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।