आज का पंचांग 31 जनवरी : षट्तिला एकादशी व्रत आज
षट्तिला एकादशी व्रत सबका। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। 31 जनवरी, गुरुवार, 11 माघ (सौर) शक 1940, 18 माघ मास प्रविष्टे 2075, 24 जमादि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1440, माघ कृष्ण एकादशी सायं 5...
षट्तिला एकादशी व्रत सबका। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु।
31 जनवरी, गुरुवार, 11 माघ (सौर) शक 1940, 18 माघ मास प्रविष्टे 2075, 24 जमादि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1440, माघ कृष्ण एकादशी सायं 5 बज कर 2 मिनट तक उपरांत द्वादशी, ज्येष्ठा नक्षत्र सायं 6 बज कर 40 मिनट तक तदनंतर मूल नक्षत्र, व्याघात योग रात्रि 5 बज कर (सूर्योदय से पहले) 47 मिनट तक पश्चात हर्षण योग, बालव करण, चंद्रमा सायं 6.40 बजे तक वृश्चिक राशि में उपरांत धनु राशि में।
राहुकाल : मध्याह्न 1 बज कर 30 मिनट से सायं 3 बजे तक राहुकालम।
शुभ मुहूर्त : अभिजीत - 12:13 अपरान्ह से 12:56 अपरान्ह तक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।