Hindi Newsकरियर न्यूज़61 percent appeared in the entrance exam of Navodaya Vidyalaya - Astrology in Hindi

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 61 प्रतिशत रहे उपस्थित

Navodaya Vidyalaya जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए कुल 80 सीटों के लिए शनिवार को जनपद के 28 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। नवोदय में शिक्षा

Yogesh Joshi संवाददाता, मिर्जापुरSat, 30 April 2022 09:40 PM
share Share

जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए कुल 80 सीटों के लिए शनिवार को जनपद के 28 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। नवोदय में शिक्षा ग्रहण करने का सपना दिलों में लिए कुल 3373 यानी 61 प्रतिशत नौनिहाल परीक्षा में शामिल हुए। जबकि परीक्षा के लिए कुल 5542 कक्षा पांच पास बच्चों ने पंजीकरण कराया था। 2169 बच्चे परीक्षा में गैर हाजिर रहे।

इससे पहले बरकछा स्थित एक बैंक लॉक अप से प्रश्नपत्र सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाहर निकार सेंट्रल लेबल आब्जर्बर (सीएलओ) पुलिस के साथ प्रश्नपत्र लेकर निर्धारित रुटों से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया। सुबह 11:30 से 1:30 बजे यानी दो घंटे तक नौनिहाल गणित, इंग्लिश, हिन्दी व रीजनिंग के प्रश्नों से माथापच्ची करते रहे। सेंटर पर जिलाधिकारी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों के अलावा कक्ष निरीक्षक, सेंटर लेबल आब्जर्बरों ने नकल विहीन प्रवेश परीक्षा सुनिश्चित की। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहे। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी ने लालगंज, हलिया आदि क्षेत्रों के चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। यही नहीं बेसिक शिक्षा विभााग के बीईओ ने सेंटरों का विजिट कर परीक्षा के शुचिता की जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें