31 अगस्त क्या पूरे दिन बांध सकती हैं बहनें राखी? जानें शुभ मुहूर्त और राखी बांधने की विधि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भद्रा रहित मुहूर्त रक्षाबंधन के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में 31 अगस्त का दिन राखी बांधने के लिए 30 अगस्त के बजाए ज्यादा शुभ माना जाएगा।

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Aug 2023 01:53 AM
share Share

Raksha Bandhan 2023 Time: रक्षा बंधन न सिर्फ रक्षा का प्रतीक माना जाता है, बल्कि यह हमें भाई-बहन के अटूट रिश्ते और इसकी गंभीरता का एहसास भी दिलाता है। इस स्नेह भरे रिश्ते में छिपे होते हैं भावुकता के कई रंग, जो जीवन के हर मोड़ पर लगाव और सुरक्षा की संतुष्टि दिलाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े धूमधाम के साथ भाई-बहन मनाते हैं। वहीं, इस बार यह त्योहार 30 और 31 दोनों दिनों का माना जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भद्रा रहित मुहूर्त रक्षाबंधन के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में 31 अगस्त राखी बांधने के लिए 30 अगस्त के बजाए ज्यादा शुभकारी माना जाएगा। इसलिए आइए जानते हैं कि कल 31 अगस्त के दिन बहनें किस वक्त अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त- Rakhi Muhurat 2023 Panchang
पूर्णिमा तिथि शुरुआत - 30 अगस्त सुबह 10 बजकर 58 मिनट से 31 अगस्त सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक
भद्रा काल - 30 अगस्त सुबह 10 बजकर 43 मिनट से लेकर रात्रि 09 बजकर 01 मिनट तक
30 अगस्त राखी शुभ मुहूर्त - रात 09 बजकर 02 मिनट से रात 09 बजकर 05 मिनट तक
31 अगस्त राखी शुभ मुहूर्त - सूर्योदय से लेकर सुबह के 07 बजकर 05 मिनट तक

कल कब तक बांधे राखी?
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भद्रा रहित मुहूर्त में राखी बांधना शुभ माना जाता है .ऐसे में कल 31 अगस्त गुरुवार के दिन सुबह 7:05 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी इस वजह से राखी बांधने का कल का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से लेकर सुबह 7:05 तक ही रहेगा।

पूजा-विधि 
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें। कल सुबह 7:05 से पहले अपने भाई को राखी बांधना शुभ रहेगा। इसलिए पहले पूजा-पाठ कर लें और चाहे तो भगवान को राखी चढ़ाएं। फिर भाई के मस्तक पर तिलक लगाएं। दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधे और मुंह मीठा कराएं। इसके बाद घी के दीपक से अपने भाई की आरती उतारें। इसके बाद छोटे भाइयों को अपनी बड़ी बहनों का आशीर्वाद लेना चाहिए और छोटी बहनों को अपने बड़े भाइयों का आशीर्वाद लेना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें