Hindi Newsधर्म न्यूज़1 4 crore people took a dip of faith in Sangam on Mauni Amavasya

संगम में मौनी अमावस्या पर 1.4 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Mauni Amavasya-आज माघ मास की अमावस्या की तिथि पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। इस दिन उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक लगभग 1.40 करोड़ लोगों ने गंगा में आस्था की ड

Anuradha Pandey एजेंसी, प्रयागराजFri, 9 Feb 2024 11:09 PM
share Share

आज माघ मास की अमावस्या की तिथि पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। इस दिन उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक लगभग 1.40 करोड़ लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच, हेलीकाप्टर से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर प्रशासन की तरफ से पुष्प वर्षा भी की गई। माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक करीब 1.40 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार मध्यरात्रि 12 बजे से ही जनसैलाब घाटों की तरफ उमड़ा हुआ है और गांव देहात व दूसरे जिलों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए घाटों पर कड़े इंतजाम किए गए थे। घाटों की लंबाई 6800 फुट से बढ़ाकर 8000 फुट कर दी गई है और कुल 12 घाट बनाए गए हैं एवं सभी घाटों पर कपड़े  बदलने की सुविधा भी दी गईथी।

 पुलिस उप महानिरीक्षक (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और पूरे क्षेत्र में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और कई एआई आधारित कैमरे एक्टिव हैं।  उन्होंने बताया कि इन कैमरों से फीड को इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर लिया जा रहा है।  

 अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही आतंक रोधी दस्ता (एटीएस), द्रुत कार्य बल (आरएएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें, महिला पुलिसकर्मी, घुड़सवार पुलिस, बम निरोधक दस्ते सभी एक्टिव हैं।  
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के जवान विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं। साथ ही एनडीआरएफ की महिला बचाव कर्मियों की भी तैनाती की गई है।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें