करवाचौथ चंद्र दर्शन: जानें आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
करवाचौथ व्रत की पूजा शाम को चांद निकलने पर की जाती है, ऐेसे में यह जानना जरूरी है कि आपके शहर में चांद कब निकलेगा। कई बार चांद न दिखने कारण करवाचौथ का व्रत करने वाली महिलाएं घंटे तक चांद के...
करवाचौथ व्रत की पूजा शाम को चांद निकलने पर की जाती है, ऐेसे में यह जानना जरूरी है कि आपके शहर में चांद कब निकलेगा। कई बार चांद न दिखने कारण करवाचौथ का व्रत करने वाली महिलाएं घंटे तक चांद के दीदार का इंतजार करती हैं ताकि वह चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ सकें। तो आइए जानते हैं इस बार करवा चौथ के मौके पर 27 अक्टूर 2018 की शाम को चांद कब निकलेगा यानी चंद्र दर्शन का समय क्या रहेगा?
कहां----------------- कितने बजे चंद्र दर्शन
दिल्ली-----------------7.55
लखनऊ-----------------7.43
पटना-----------------7.28
रांची-----------------7.31
प्रयागराज-----------------7.42
कानपुर-----------------7.46
मेरठ-नोएडा-----------------7.53
आगरा-----------------7.55
मुरादाबाद-----------------7.49
बरेली-----------------7.49
सहारनपुर-----------------7.52
मुजफ्फरनगर-----------------7.52
बिजनौर-----------------7.52
बरेली-----------------7.49
चंद्रमा निकलने का समय: रात 7.28 से 8:14 बजे तक (संपूर्ण भारत)
पूजन का शुभ मुहूर्त : शाम 5:40 से शाम 6:47 बजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।