Sawan 2024 festival calendar: सावन में रक्षाबंधन ,नाग पंचमी, मंगला गौरी व्रत, शिवरात्रि और प्रदोष व्रत
Sawan 2024 festival calendar:सावन आषाढ़ पूर्णिमा के बाद से शुरू होते हैं और सावन पूर्णिमा यानी सावन में खत्म हो जाएंगे। इस बीच नाग पंचमी, हरियाली तीज, शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, मंगला गौर व्रत आदि व्रत और त्योहार आते हैं।
सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन के महीने में शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई देते हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रहती है। सावन माह के पहले दिन शिवलिंगों का दूध, जल से अभिषेक किया जाता है। शिवलिंग की पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की जाती है। इस महीने में कई बड़े व्रत और त्योहार भी आते हैं। सावन आषाढ़ पूर्णिमा के बाद से शुरू होते हैं और सावन पूर्णिमा यानी सावन में खत्म हो जाएंगे। इस बीच नाग पंचमी, हरियाली तीज, शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, मंगला गौर व्रत आदि व्रत और त्योहार आते हैं।
सावन शिवरात्रि (2 अगस्त)
सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी। 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 2 अगस्त को ही मनाई जाएगी।
हरियाली तीज 7 अगस्त
हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है, जिसे सिंघारा तीज भी कहा जाता है। इस दिन पर भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखती है।
नाग पंचमी 9 अगस्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 09 अगस्त को मध्य रात्रि 12 बजकर 36 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 10 अगस्त को देर रात्रि 03 बजाकर 14 मिनट पर होगा। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है?
रक्षा बंधन 19 अगस्त
भाईबहन के प्यार का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा पर सावन का सोमवार मनाया जाएगा।
सावन में कब-कब रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत
पहला मंगला गौरी व्रत - 23 जुलाई 2024
दूसरा मंगला गौरी व्रत - 30 जुलाई 2024
तीसरा मंगला गौरी व्रत - 6 अगस्त 2024
चौथा मंगला गौरी व्रत - 13 अगस्त 2024
पहला सावन सोमवार: 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार: 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार: 5 अगस्त
चौथा सावन सोमवार: 12 अगस्त
पांचवां सावन सोमवार: 19 अगस्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।