इस ग्रह के कमजोर होने पर चली जाती हैं मां लक्ष्मी, परफ्यूम लगाने और पत्नि को खुश रखने से मजबूत होता है ग्रह
लाइफ में धन समृद्धि सभी चाहते हैं। सभी ग्रहों में एक ग्रह ऐसा है जिसका मां लक्ष्मी से नाता है। इस ग्रह के कमजोर होने पर मां लक्ष्मी तो चली ही जाती हैं और आपकी लवलाइफ भी खराब हो जाती है।
लाइफ में धन समृद्धि सभी चाहते हैं। सभी ग्रहों में एक ग्रह ऐसा है जिसका मां लक्ष्मी से नाता है। इस ग्रह के कमजोर होने पर मां लक्ष्मी तो चली ही जाती हैं और आपकी लवलाइफ भी खराब हो जाती है। आपको बता दें कि शुक्र आकी लाइफ में धन-समृद्धि और लग्जरी के कारक ग्रह माने जाते हैं। अगर आपकी कुंडली में सही स्थान पर शुक्र बैठें हैं को आपकी लाइफ खुशियों भरी होगी। ऐसी कुंडली के लोगों को किसी भी तरह की मनी, मेंटल और फिजिकल इश्यूज नहीं होते हैं। किसी भी शख्स की कुंडली में आसानी से ज्योतिष आपकी शुक्र का स्थिति बता सकते हैं। कुछ संकेत भी हैं, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपकी कुंडली में शुक्र मजबूत हैं या नहीं
इन संकेतों से पता लगता है कि शुक्र आपको नहीं करा रहे हैं फायदा
जिनकी कुंडली में शुक्र अच्छा नहीं होता, उन्हें स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है। फाइनेंशियल इश्यूज, आपकी मैरिड लाइफ में दिक्कतें, साफ-सफाई की तरफ ध्यान न देना और मन न करना। घर से खुशियां चले जाना। आपके ऊपर कई लोन हो जाते हैं।
इस तरीके से शुक्र को अपनी कुंडली में करें मजबूत
शुक्र पर्सनल हाईजीन और साफ रहने वाले पर मेहरबान होते हैं और उनकी स्थिति आपकी कुंडली में मजबूत होती है। इसलिए पर्सनल हाईजीन पर सभी को ध्यान देना चाहिए। साफ कपड़े पहनना, नेल्स कटे हुए होना, अच्छा हेयरस्टाइट और साफ बाल रखने चाहिए।
अच्छी खूशबू
शुक्र का अच्छी खूशबू से खास नाता है। अगर आप लाइफ में साफ कपड़े पहनकर परफ्यूम लगाते हैं, तो शुक्र की स्थिति अच्छी होती है। अगर हो सके तो शुक्रवार को सफेद कपड़े पहनें, इससे भी शुक्र आपकी लाइफ में खुशियां लाते हैं। कोशिश करें कि आपके घर में खुशबू रहें और महकता रहे।
छोटी कन्याओं, जीवनसाथी और माताओं, बहनों का आदर करना
शुक्र देव आपके जीवनसाथी का आदर करना और उनको खुश रखने से भी प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा घर में माता, बहनों और बालिकाओं का भी आदर करने और उन्हें खुश रखने से भी शुक्र की स्थिति अच्छी होती है।
कमजोर शुक्र होने पर मां लक्ष्मी की पूजा और उनसे जुड़े उपाय बताए जाते हैं। इस दौरान मां लक्ष्मी के मंदिर जाना चाहिए और शुक्रवार को व्रत भी रखना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।