Hindi Newsधर्म न्यूज़विशेष दिवसEid-Ul-Adha Wishes: Celebrate Bakrid with messages images shayari quotes facebook watsapp status instagram photos

Eid-Ul-Adha Wishes: इन शानदार स्टेटस, SMS, शायरी, फोटो शेयर कर दें ईद-उल-अजहा की बधाई

  • Eid-Ul-Adha Wishes in Hindi: आज के दिन बड़े धूम-धाम से पूरा देश ईद-उल-अजहा का जश्न मनाएगा। गिले-सिकवे भूलकर गले मिल सभी को कहें बकरीद मुबारक! बकरीद मुबारक!

Shrishti Chaubey नई दिल्ली,लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 June 2024 07:42 AM
share Share
Follow Us on

Eid-Ul-Adha Wishes: चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,

खुशियों का माहौल है सारे जहान में,

हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,

ऐसी बरकत छाई है बकरीद में।

 

बकरीद का ये दिन बड़ा ही खुशी का है,

आपसी मेल मिलाप और हंसी का है।

गले लगाकर भुला दो सब रंजिशें तुम,

बकरीद का त्योहार तो बस खुशी का है।।

आप सबको बकरीद मुबारक हो

 

आई है बकरीद,

महबूब की आज फिर होगी दीद।

हुजूर की याद आ रही वो सीख,

कुर्बानी का नाम है बकरीद।।

आप सबको बकरीद मुबारक हो

 

इस्लाम में है बकरीद का ऊंचा मकाम,

कुर्बानी का यह देती है पैगाम।

करो आज सब एक दूसरे को सलाम,

रहमतें बेशक नाजिल होगी तमाम।।

 

मुबारक हो आपको बकरीद, हम यही कहते हैं,

ये सच है कि हम आपके दिल में रहते हैं।

खुशियों की सौगात लेकर आया है ये दिन,

दिल से हम आपको बकरीद मुबारक कहते हैं।।

आप सबको बकरीद मुबारक हो

 

बकरीद की खुशी में गरीबों का ख्याल रखना,

जकात के माल में अपना भी माल रखना।

हो जाएगा अल्लाह राज़ी इस अमल से यारों,

बकरीद के दिन जरूरतमंदों का ख्याल रखना।।

 

मुबारक नाम है तेरा,

मुबारक बकरीद हो तुझको,

जिसे तू देखना चाहे उसी की दीद हो तुझको,

बकरीद मुबारक!

 

मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,

एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,

अदा करना अपना फर्ज़ तुम खुदा के लिए,

ख़ुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!

बकरीद मुबारक

 

देखे बकरीद आई है,

साथ खुशियां हजार लायी है,

चले भी आओ एक लम्हे के लिए,

हम भी मनाएं के बकरीद आई है

बकरीद मुबारक

 

बकरीद लेकर आती है, ढेर सारी खुशियां,

ईद मिटा देती है, इंसान में दुरियां,

ईद है खुदा का एक नया तबरोक,

इसी लिए कहते हैं सब बकरीद मुबारक!

 

आओ मिलें आज बकरीद का दिन है,

मुसर्रतों मस्करहतों दीद का दिन है,

गिले भुलाएं, दिलों को साफ अब कर लें,

रंजीशों को मिटाएं के सात-ए-सईद का दिन है,

बकरीद मुबारक!

 

चांद का जब दीदार हो,

सभी अपने तुम्हारे साथ हों,

हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,

इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।

 

सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है

पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,

बकरीद के इस पाक पर्व में,

हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है। 

 

बकरीद का दिन आया है,

संग ये अपने बरकत लाया है,

हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,

जैसे तुमने खुदा को पाया है।

 

अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,

उसकी इबादत को अपना काम बना लो,

दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,

बुराई से चार कदम दूरी बना लो।

 

फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,

अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,

पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,

हर सांस में खुशियां रम जाएगी।

 

इस बकरीद हो आपकी मुराद पूरी,

कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,

परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े,

न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।

 

बकरीद के दिन फरियाद खाली नहीं जाती,

नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती,

यही तो समय होता है खुशियां बांटने का,

इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।

 

बकरीद की मुबारकबाद,

तुम रहो हमेशा आबाद,

कभी गम न आए तुम्हारे जीवन में,

ऐसी करता हूं खुदा से मैं फरियाद।

बकरीद की बेला है नमाज पढ़ते रहिए,

खुदा को हर लम्हा याद करते रहिए,

होगी हर मुराद पूरी इस समय,

बस दूसरों के लिए भी फरियाद करते रहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें