Bakrid Wishes: इन टॉप 20 शायरी, फोटो, मैसेज, कोट्स और शुभकामनाओं से कहें बकरीद मुबारक
- Bakrid Wishes in Hindi: बकरीद का त्योहार इस साल 17 जून, सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन लोग सारे गिले-सिकवे भूलकर सभी को बकरीद की मुबारकबाद देते हैं।
Happy Bakrid Wishes 2024: हर साल ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। बकरीद कुर्बानी का त्योहार है। बकरीद के खास मौके पर लोग जश्न मनाते हैं, एक दूसरे को बकरीद मुबारक कहते हैं।इसलिए अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों की बकरीद खास बनाने के लिए भेजें ये शायरी, मैसेज और बधाई संदेश-
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.
ईद-उल-अजहा मुबारक
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा.
ईद-उल-अजहा मुबारक
अल्लाह का रहम आप पर,
आज और हमेशा बरसे,
जैसे मुस्कुराते हैं फूल,
हमेशा आप मुस्कुराएं,
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,
खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप.
ईद-उल-अजहा मुबारक
अल्लाह आपको खुदाई की सारी नेमते दें,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करें,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरीद पर आप और सबाब हासिल करें.
ईद-उल-अजहा मुबारक
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ हो खुशियों का तराना,
इसी दुआ के साथ आपको मुबारक हो बकरीद
ईद-उल-अजहा मुबारक
बकरीद मुबारक हो!
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक बकरीद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे उसी की दीद हो तुझको,
बकरीद मुबारक!
मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फ़र्ज़ तुम खुदा के लिए,
ख़ुशी से भरी हो ईद अल-फितर आपके लिए!
बकरीद मुबारक
देखे चांद रात आई है साथ,
साथ खुशियां हजार लायी है,
चले भी आओ एक लम्हे के लिए,
हम भी मनाएं के ईद आई है.
चांद भी आया चंद लम्हों के लिए,
जैसे तुमने झलक दिखाई है,
हमने किस्मत अजीब पाई है,
बकरीद का दिन है और जुदाई है
बकरीद मुबारक
बकरीद लेकर आती है, ढेर सारी खुशियां,
बकरीद मिटा देता है, इंसान में दुरियां,
बकरीद है खुदा का एक नया तबरोक,
इसी लिए कहते हैं सब बकरीद मुबारक!
आओ मिलें आज बकरीद का दिन है,
मुसर्रतों मस्करहतों दीद का दिन है,
गिले भुलाएं, दिलों को साफ अब कर लें,
रंजीशों को मिटाएं के सात-ए-सईद का दिन है,
बकरीद मुबारक!
चांद का जब दीदार हो,
सभी अपने तुम्हारे साथ हों,
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,
इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।
सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
बकरीद के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।
बकरीद का दिन आया है,
संग ये अपने बरकत लाया है,
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,
जैसे तुमने खुदा को पाया है।
अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो।
फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,
अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,
पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,
हर सांस में खुशियां रम जाएगी।
चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है बकरीद में।
इस बकरीद हो आपकी मुराद पूरी,
कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े,
न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।
बकरीद के दिन फरियाद खाली नहीं जाती,
नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती,
यही तो समय होता है खुशियां बांटने का,
इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।
बकरीद की मुबारकबाद,
तुम रहो हमेशा आबाद,
कभी गम न आए तुम्हारे जीवन में,
ऐसी करता हूं खुदा से मैं फरियाद।
बकरीद की बेला है नमाज पढ़ते रहिए,
खुदा को हर लम्हा याद करते रहिए,
होगी हर मुराद पूरी इस समय,
बस दूसरों के लिए भी फरियाद करते रहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।