Hindi Newsधर्म न्यूज़Sharad Purnima Wishes: Purnima ki shubhkamnaye photos shayari messages greetings quotes wishes SMS

Sharad Purnima Wishes: इन शायरी, मैसेज, कोट्स और शुभकामनाओं से दें शरद पूर्णिमा की बधाई

  • Purnima Wishes in Hindi: आज बुधवार के दिन शरद पूर्णिमा का व्रत रखा मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाएगी। अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शरद पूर्णिमा विश करने के लिए शेयर करें ये शानदार शुभकामनाएं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

पूर्णिमा की रौशनी अंधेरे को मिटाए,

प्रेम की ज्योति जगमग जलाए।

शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन में कई संकट आयेंगे

पर मां लक्ष्मी की तरह शांत रहो

इस शरद पूर्णिमा को दिल से मनाओ

मन की हर बात, हर काम प्रेम से करो

सच का साथ देते रहो,

अच्छा सोचो, अच्छा कहो,

प्रेम की धारा बनके बहो,

आपके लिए शरद पूर्णिमा शुभ हो।

सुख और दुख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है,

मां लक्ष्मी के ध्यान में मलंग है,

हैप्पी शरद पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है।

सुख, शांति और समाधान

धन की देवी को

आज तहे दिल से प्रणाम।

दिल में नेक ख्याल हो

और होंठो पर सच्चे बोल

शरद पूर्णिमा के अवसर पर

आपको शांति मिले अनमोल

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

सच का साथ देते रहो

अच्छा सोचो अच्छा कहो

प्रेम धारा बनकर बहो

शरद पूर्णिमा की बधाई

ज्ञान में है असीम शांति,

सदा रहे प्रभु का ध्यान यही कहती है आज की एनर्जी है,

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

दिल में नेक ख्याल हो और होठों पर सच्चे बोल

शरद पूर्णिमा के अवसर पर आपको शांति मिले अनमोल

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

लक्ष्मी माता के ध्यान में मगन हैं

सबके दिल में शांति का वास है

तभी तो ये शरद पूर्णिमा सबके लिए इतनी खास है

शरद पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

शरद पूर्णिमा के पावन मौके पर

आपको मन की शांति मिले

प्रेम और श्रद्धा के फूल

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं !

लक्ष्मी मां का हाथ आपके सर पर हो

सुख-समृद्धि आपके दर पर हो

जो आप चाहे वो जरूर पाए !

हैप्पी शरद पूर्णिमा !

न ही सुख स्थायी और न ही दुख।

बुरा समय आने पर उसका डटकर सामना करना चाहिए

और हमेशा रोशनी की तलाश करनी चाहिए।

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं !

अगला लेखऐप पर पढ़ें