Shani sade sati: कुंभ राशि पर 2025 में शनि की साढ़ेसाती का क्या प्रभाव रहेगा? जानें पंडित जी से
- Shani Sade sati on kumbh rashi: शनि कुंभ राशि से निकल मीन राशि में गोचर करेंगे। शनि के मीन राशि में जाने से कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण चलेगा। जानें कुंभ राशि वालों को क्या प्रभाव पड़ेगा-
Shani Sade Sati third phase on kumbh rashi: 2025 में शनि का मीन गोचर कुंभ राशि वालों पर गहरा प्रभाव डालेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को सबसे धीमी गति का ग्रह माना गया है। मार्च 2025 में शनि के मीन राशि में जाने से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होगी। शनि की साढ़ेसाती कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती 2020 में प्रारंभ हुई थी और 2027 तक चलेगी। शनि के मीन गोचर से कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा व अंतिम चरण प्रारंभ होगा। जानें ज्योतिषाचार्य से 2025 में शनि की साढ़ेसाती का कुंभ राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा-
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, शनि कुंभ राशि के स्वामी हैं। शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित राशि वालों को शारीरिक, आर्थिक व मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। कोई भी राशि शनि के द्वादश भाव में होता है तो स्थान में परिवर्तन होता है। कुंभ राशि वालों को आर्थिक रूप से थोड़ा सतर्क रहना होगा। शनि कुंभ राशि वालों के लिए खराब काम कर रहा है, आर्थिक परेशानी हो सकती है। काम बिगड़ सकता है।
कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से कब मुक्ति मिलेगी- कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण 29 मार्च 2025 से 3 जून 2027 तक चलेगा। इसके बाद कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।
शनि साढ़ेसाती के उपाय- शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी माना गया है। शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनिदेव के दर्शन करना शुभ माना गया है। इसके अलावा शनिवार को सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ पर जलाना चाहिए।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।