Hindi Newsधर्म न्यूज़shani sade sati in kumbh rashi 2025 impact Shani Sadesati 3rd Phase in Aquarius shani gochar 2025

2025 में कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का शुरु होगा आखिरी चरण, जानें इसका प्रभाव व उपाय

  • Shani Sadesati 3rd Phase in Aquarius: कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण प्रारंभ होने वाला है। जानें शनि के आखिरी चरण से जुड़ी खास बातें व उपाय-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on

Shani Sadesati 3rd Phase in Kumbh Rashi: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र कहता है कि हर राशि को साढ़ेसाती के प्रभाव का सामना करना पड़ता है। शनि एक साथ कई राशियों को प्रभावित करते हैं। साल 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के मीन राशि में आते ही कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा व अंतिम चरण प्रारंभ होगा। शनि सबसे धीमी गति के ग्रह हैं, जिसके कारण इनका प्रभाव किसी भी राशि में ज्यादा समय तक रहता है। ज्योतिर्विद से जानें शनि की उतरती हुई साढ़ेसाती व इसके प्रभाव के बारे में-

शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण- शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण तब प्रारंभ होता है जब शनि मूल चंद्र भाव से दूसरे भाव में प्रवेश करता है। यह पिछले दो चरणों से थोड़ा कम परेशान करने वाला माना गया है।

शनि की साढ़ेसाती के तीसरे चरण का प्रभाव- ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण आर्थिक रूप से कामों की समीक्षा का समय होता है। कहा जाता है कि अगर किसी ने गलत तरीके से धन कमाया है तो उसे धन हानि होती है। शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए मेहनत से ही धन कमाना चाहिए। किसी गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए। साढ़ेसाती के तीसरे चरण में दो चरणों में किए गए कार्यों का फल प्राप्त होता है। यात्रा में कष्ट होता है। किसी भी तरह की बहस से बचना चाहिए। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतनी चाहिए। शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए।

शनि दोष को कम करने के उपाय- शनि मंदिर में प्रत्येक शनिवार को सरसों का तेल भरकर ज्योति लगानी चाहिए।

शनि के शुभ परिणामों को प्राप्त करने के लिए माता-पिता का सम्मान व सेवा करनी चाहिए।

नियमित रूप से प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें