शनि साढ़ेसाती के होते हैं 3 चरण, ढ़ाई-ढ़ाई साल के इन 3 फेज में शनिदेव देते हैं कर्मों का हिसाब
Shani Sade Sati: शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव हर इंसान को शनि साढ़ेसाती का प्रभाव झेलना होता है। हर किसी पर शनि साढ़ेसाती का प्राव अलग-अलग होता है।
शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव हर इंसान को शनि साढ़ेसाती का प्रभाव झेलना होता है। हर किसी पर शनि साढ़ेसाती का प्राव अलग-अलग होता है। यह आपके कर्मों, आपकी कुंडली में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार निर्धारित होता है। शनि साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं। प्रत्येक चरण ढ़ाई-ढ़ाई साल का होता है। इस प्रकार अलग-अलग चरणों में शनि अलग प्रभाव देते हैं। शनि की साढ़ेसाती उस राशि पर होती है जिस पर शनि उस साल रहते हैं, इसके अलावा उससे एक राशि ऊपर और उससे एक राशि नीचे भी शनि साढ़ेसाती का प्रभाव रहता है। साल का एक चरण होता है। शनि जिस पर रहता है, उसके आगे, पीछे और उस पर राशि पर शनि की साढ़ेसाती चलती है। अगर आप शनि की साढ़ेसाती से घबरा रहे हैं, तो आपको बता दें कि शनि की साढ़ेसाती बहुत खास होती है, और शनि आपको एक न्यायधीश की तरफ आपके कर्मों का फल देने के बाद आपको जिंदगी के खास सबक देकर जाते हैं।
शनि के पहला फेज शुरुआती चरण होता है। यह आपकी लाइफ में फाइनेंस से जुड़ी दिक्कतें या फिर लाभ लेकर आता है। हेल्थ इश्यूज भी आपके इसी समय में होते हैं। पहला प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। 10 महीने तक दिमाग पर असर पड़ता है, लेकिन यह खराब नहीं होता, रिसर्च में अच्छा कर सकेंगे।
इसके पीक फेज यानी दूसरा फेज आता है। इस फेज में शनि आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर असर डालते हैं। पर्सनल ग्रोथ, जिंदगी में रिअसेस्मेंट आदि इसी फेज में होता है।
इसके बाद आता है, तीसरा फेज, इस फेज में व्यक्ति ने इन दोनों फेज में जो किया है उसका फललेता है, या ऐसे समझ सकते हैं कि उसने जो बोया है उसे वो काटेगा। फाइनेंस सही होगा और पारिवारिक विवाद सुलझने के अलावा आध्यात्म की ओर आपका झुकाव बढ़ता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।