Hindi Newsधर्म न्यूज़shani nakshatra parivartan 2024 impact saturn shatabhisha nakshatra transit know horoscope

3 अक्टूबर को शनि का राहु के नक्षत्र में गोचर, पंडित जी से जानें इसका प्रभाव

  • Shani nakshatra parivartan 2024: शनि इस समय अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में हैं और नवरात्रि के पहले दिन राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। शनि के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव जनमानस पर क्या होगा, जानें पंडित जी से-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 10:33 AM
share Share
Follow Us on

Shani nakshatra parivartan 2024: ग्रहों के न्यायाधीश शनि अक्टूबर में नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। शनि का नक्षत्र परिवर्तन नवरात्रि के पहले दिन होगा। इस दिन मां भगवती के मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, शनि राहु के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। शनि का नक्षत्र परिवर्तन 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार को 12 बजकर 10 मिनट पर होगा। इस समय शनि गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में संचरण कर रहे हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि का राहु के नक्षत्र में प्रवेश शुभ नहीं माना जा रहा है। जानें पंडित जी से शनि के नक्षत्र परिवर्तन से जनमानस पर क्या पड़ेगा प्रभाव-

शनि के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव- 

पंडित ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, शनि के राहु के नक्षत्र में जाने से शनि के प्रभाव में नकारात्मकता की वृद्धि रहेगी। ऐसे में यह नक्षत्र परिवर्तन जनमानस के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है। राहु के साथ संयोग करने से स्किन से जुड़ी समस्याएं लोगों को हो सकती है। घबराहट, बैचेनी आदि का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से दिक्कतें सामने आएंगी। धन के मामलों में असफलता का सामना करना पड़ सकता है। कार्यों में विघ्न-बाधा या कोई खलल पड़ सकता है। कुल मिलाकर शनि का नक्षत्र परिवर्तन जनमानस के लिए लाभकारी नहीं रहने वाला है।

शनि अपनी स्वराशि में कर रहे संचरण- पंडित जी के अनुसार, शनि इस समय वक्री अवस्था में अपनी स्वराशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं और 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे। शनि के कुंभ राशि में होने से कुंभ, मीन व मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है, जबकि कर्क व वृश्चिक राशि पर शनि ढैय्या चल रही है

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें