Pradosh Vrat: सितंबर में हैं दो रवि प्रदोष व्रत, जानें डेट, शिव पूजन का प्रदोष मुहूर्त व महत्व
- September Pradosh Vrat Dates 2024: सितंबर में दो रवि प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। जानें इस साल सितंबर में कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत व शिव पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है-
Pradosh Vrat September 2024 Date and Pujan Muhurat: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन शिवजी के साथ माता पार्वती की विधिवत पूजन का विधान है। हर महीने दो प्रदोष व्रत आते हैं। पहला शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष में। इस तरह से साल में कुल 24 प्रदोष व्रत रखे जाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने व प्रदोष काल में महादेव की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जानें सितंबर में कब-कब हैं प्रदोष व्रत-
सितंबर में रवि प्रदोष व्रत का संयोग- सितंबर महीने में दोनों प्रदोष व्रत के दिन रवि प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। रविवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष को रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रवि प्रदोष के पुण्य प्रभाव से सेहत अच्छी रहती है और आयु में वृद्धि होती है।
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी कब है- द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 15 सितंबर 2024, रविवार को है। त्रयोदशी तिथि 15 सितंबर को शाम 06 बजकर 12 मिनट से प्रारंभ होगी और 16 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन पूजन का प्रदोष मुहूर्त 06:25 पी एम से 08:45 पी एम तक रहेगा।
आश्विन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि कब है- द्रिक पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 सितंबर 2024, रविवार को है। इस तरह से सितंबर में दूसरे रवि प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। आश्विन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि 29 सितंबर को शाम 04:47 बजे से प्रारंभ होगी और 30 सितंबर को शाम 07:06 बजे समाप्त होगी। इस दिन शिव पूजन का प्रदोष मुहूर्त 06:08 पी एम से 08:33 पी एम तक रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।