Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़राशिफलHow lucky or unlucky are you if Saturn is in the 9th house in your kundali

कुंडली में आपके भाग्य के घर में कौन बैठा है,शनि के आने पर क्या होता है?

आपकी कुंडली के इस घर में तो नहीं बैठा शनि। सबसे पहले आप शनि के बारे में जान लें। अगर आपकी कुंडली में अच्छा है तो आपको रंक यानी भिखारी से राजा बनाने की हिम्मत रखता है

Anuradha Pandey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Thu, 20 June 2024 01:08 AM
share Share

आपकी कुंडली के इस घर में तो नहीं बैठा शनि। सबसे पहले आप शनि के बारे में जान लें। अगर आपकी कुंडली में अच्छा है तो आपको रंक यानी भिखारी से राजा बनाने की हिम्मत रखता है, वहीं अगर शनि आपकी कुंडली में खराब है तो आपकी लाइफ में बदलाव लाएगा और आपकी लाइफ में नेगेटिव रोल में आ जाएगा। आप भी अपनी कुंडली का नौवां हाउस चेक कर सकते हैं। अब कुंडली में नौवें घर के बारे में जानते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि कुंडली का नौवें घर का संबंध किस्मत, धर्म और यात्रा से जुड़ा होता है। नौवां भाव, जिसे भाग्य का भाव भी कहा जाता है, बिना अधिक प्रयास के परेशानियों से बचने की आपकी क्षमता को निर्धारित करता है।

कुंडली में नौवें घर में बैठा है शनि तो मानें यह सलाह

अगर आपकी कुंडली में शनि बैठा है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आपको अलर्ट रहना चाहिए और किसी भी तरह का आलस नहीं करना चाहिए। अपनी हेल्थ का ध्यान रखें और लाइफस्टाइल सुधारें। ऐसा करने से आपका भाग्य चमकेगा। आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर किसी को लाइफ में अपना मेंटर मानते हैं, तो उनकी बातों को सही समय पर मानें, वरना आपको पछताना भी पड़ सकता है, फिर चाहें मामला पैसों का हो, करियर का हो या फिर, पर्सनल लाइफ का।

नौवें भाव में शनि क्या फल देते हैं

नौवेंभाव में शनि होने से किस्मत का साथ बेहद कम मिल पाता है या बहुत देरी से मिलता है। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि आपका भाग्य कमजोर हो जाता है। क्योंकि नौवां भाव आपका भाग्य का भाव है। इसके अलावा धर्म में आपकी रुचि कम होने लगती है और आप दान करना भी बंद कर देते हैं। जिसके कारण धर्म से मिलने वाले फल अधूरा ही रह जाता है। शनि के कारण विदेश यात्राएं प्लान ही नहीं हो पाती। इससे जुड़े प्रोसेस में देरी होगी, यह देरी आपके आलस या किसी भी कारण से हो सकती है। इसलिए नौवें भाव में बैठे शनि के कारण आप अपने भाग्य को कोसते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें