Hindi Newsधर्म न्यूज़Rashifal Rahu Transit will rain money on Aries, Aquarius and Virgo for 243 days, this mysterious planet give profit

243 दिन तक मेष, कुंभ, कन्या राशि पर होगी पैसों की बरसात, रहस्यमयी ग्रह का कमाल

  • Rashifal Rahu Transit : राहु ग्रह गुरु की मीन राशि में बैठे हुए हैं, जो अगले साल शनि की कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। राहु के नक्षत्र गोचर से कुछ राशियां मालामाल बन सकती हैं।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 July 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

Rashifal Rahu Transit, राहु राशिफल : राहु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन भी विशेष महत्व रखता है। राहु की बदलती चाल से सभी 12 राशियों पर इफेक्ट पड़ता है। इस वक्त राहु ग्रह मीन राशि में बैठे हुए हैं, जो अगले साल कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। दृक पंचांग के अनुसार, 8 जुलाई के दिन राहु का नक्षत्र गोचर उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में हो चुका है, जिसके स्वामी शनि हैं। राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशियों को पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकते हैं। इसके बाद राहु का गोचर अगले साल मार्च में पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में होगा। आइए जानते हैं राहु के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने से किन राशियों की किस्मत बदल सकती है-

ये भी पढ़ें:4 दिन बाद बुध गोचर सिंह राशि में, पलटेगा कुंभ समेत 2 राशियों का भाग्य

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को राहु का नक्षत्र गोचर प्रॉफिट दे सकता है। राहु ने इस राशि के 12वें भाव में नक्षत्र गोचर किया है। आपके रुके हुए काम फिर से बनने लगेंगे। करियर में प्रमोशन पाने के लिए कई जरूरी टास्क मिल सकते हैं, जिन्हें आपको बखूबी निभाना होगा। समृद्धि का आगमन होगा। काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार भी मिलेगा। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

कन्या राशि

राहु का नक्षत्र गोचर कन्या राशि वालों आपके लिए बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है। राहु ने इस राशि के 7वें भाव में नक्षत्र गोचर किया है। व्यापार क्षेत्र में आपको विदेशी डील प्राप्त हो सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ चल रही मुश्किलें धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी। राहु के शुभ प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है।

ये भी पढ़ें:21 जुलाई तक मेष, तुला, कुंभ समेत 8 राशियों की लाइफ में होंगे चौंकाने वाले बदलाव

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों राहु का नक्षत्र गोचर आपके लिए फायदेमंद माना जा रहा है। राहु ने इस राशि के धन भाव में नक्षत्र गोचर किया है। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा। आकस्मिक पैसे मिलने के योग हैं। इस दौरान नए कार्य की शुरुआत शुभ रहेगी। वैवाहिक जीवन भी मधुर रहेगा। खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान जरूर रखें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें