Hindi Newsधर्म न्यूज़rama ekadashi 2024 puja vidhi vrat parana time

रमा एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की होती है विशेष पूजा, नोट कर लें पूजा-विधि और व्रत पारण टाइम

  • रमा एकादशी कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। शास्त्र के अनुसार कार्तिक से बड़ा कोई मास नहीं होता और एकादशी से बड़ा कोई व्रत नहीं। दोनों ही भगवान विष्णु को अति प्रिय है। एकादशी का व्रत मनुष्य को मोक्ष की ओर प्रशस्त करता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 09:08 PM
share Share

एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और रमा मां लक्ष्मी का ही एक नाम है। मान्यता है कि इस तिथि में व्रत करने वालों को भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा होती है। रमा एकादशी कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। शास्त्र के अनुसार कार्तिक से बड़ा कोई मास नहीं होता और एकादशी से बड़ा कोई व्रत नहीं। दोनों ही भगवान विष्णु को अति प्रिय है। एकादशी का व्रत मनुष्य को मोक्ष की ओर प्रशस्त करता है। एकादशी का व्रत भौतिक सुखों की कामना के लिए नहीं अपितु भागवत प्राप्ति के लिए करनी चाहिए। इस दिन भगवान को तुलसी युक्त भोग अर्पण करना चाहिए और व्रत करने वाले को अन्न का त्याग करना चाहिए। फलाहारी रहकर व्रत को पूर्ण कर सकते हैं। महिलाओं को विशेषकर सुख और सौभाग्य दोनों प्राप्त होते हैं।

मुहूर्त-

एकादशी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 27, 2024 को 05:23 ए एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त - अक्टूबर 28, 2024 को 07:50 ए एम बजे

पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 29 अक्टूबर को 06:31 ए एम से 08:44 ए एम

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 10:31 ए एम

एकादशी व्रत पूजा-विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।

भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।

अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।

भगवान की आरती करें।

भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं।

इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें।

इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

एकादशी व्रत पूजा सामग्री लिस्ट

श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति

पुष्प

नारियल

सुपारी

फल

लौंग

धूप

दीप

घी

पंचामृत

अक्षत

तुलसी दल

चंदन

मिष्ठान

अगला लेखऐप पर पढ़ें