Hindi Newsधर्म न्यूज़Rama Ekadashi 2024 on 28 October note muhurat pooja vidhi vrat parana time

रमा एकादशी कल, नोट करें शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि व व्रत पारण टाइम

  • Rama Ekadashi 2024 : उदया तिथि की मानें तो 28 अक्टूबर के दिन विष्णु भक्त रमा एकादशी का व्रत रख पूजा-पाठ करेंगे। मान्यताओं के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 10:20 AM
share Share

Rama Ekadashi 2024 : इस साल रमा एकादशी का व्रत कार्तिक महीने में रखा जाएगा। श्री हरि को समर्पित रमा एकादशी का व्रत इस बार 28 अक्टूबर को पड़ रहा है। मान्यताओं के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। आइए जानते हैं रमा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और व्रत पारण का समय-

रमा एकादशी कल: पंचांग अनुसार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि अक्टूबर 27 को सुबह 05:23 बजे शुरू हो गई है, जो अक्टूबर 28 को सुबह 07:50 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों के लिए लाभकारी

रमा एकादशी पूजा-विधि

  • स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
  • भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें
  • प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
  • अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें
  • मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
  • संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें
  • रमा एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
  • पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें
  • प्रभु को तुलसी सहित भोग लगाएं
  • अंत में क्षमा प्रार्थना करें

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर सोना कब खरीदें? जानें सबसे उत्तम मुहूर्त
ये भी पढ़ें:दिवाली व धनतेरस पर इस मुहूर्त में करें पूजा, जानें लक्ष्मी-कुबेर पूजन का समय

रमा एकादशी शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 04:48 ए एम से 05:39 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 05:13 ए एम से 06:30 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:42 ए एम से 12:27 पी एम

विजय मुहूर्त- 1:56 पी एम से 2:41 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 05:39 पी एम से 06:05 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 05:39 पी एम से 06:56 पी एम

अमृत काल- 08:12 ए एम से 10:00 ए एम

निशिता मुहूर्त- 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, अक्टूबर 29

ये भी पढ़ें:बुध गोचर से बनेगा लक्ष्‍मी नारायण राजयोग, 5 राशियों के लिए लाभकारी

रमा एकादशी पारण टाइम: पंचांग अनुसार, 29 अक्टूबर को रमा एकादशी का पारण किया जाएगा, जिसका मुहूर्त सुबह 06:31 बजे से सुबह 08:44 बजे तक है। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 10:31 मिनट रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें