Rakshabandhan shubh muhurat today: भद्रा से इंतजार बढ़ा, राखी का मुहूर्त आज दोपहर डेढ़ बजे से, शाम में नहीं बांधते राखी
- rakshabandhan muhurat 2024 rakhi bandhne ka samay todayरक्षाबंधन पर इस बार भी भद्रा का साया है। इस वजह से सोमवार को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 130 बजे के बाद से है। ज्योतिषियों की राय में शुभ कार्यों में भद्रा का ध्यान रखना चाहिए।
raksha bandhan 2024 shubh muhurat time रक्षाबंधन पर इस बार भी भद्रा का साया है। इस वजह से सोमवार को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 130 बजे के बाद से है। ज्योतिषियों की राय में शुभ कार्यों में भद्रा का ध्यान रखना चाहिए। रक्षाबंधन का पर्व सनातन संस्कृति के पांच प्रमुख पर्वों में से एक है।
तीन शुभ संयोग बन रहे
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग भी बन रहे हैं। शोभन योग पूरे दिन रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सवेरे 553 बजे से प्रात 810 बजे तक रहेगा। इसी दिन रवि योग का भी संयोग रहेगा।
तीन साल से प्रभावित हो रहा रक्षाबंधन
पिछले तीन साल से भद्रा के कारण रक्षाबंधन का पर्व प्रभावित हो रहा है। पिछले साल भी 30 और 31 अगस्त का भ्रम पैदा हो गया था। इस बार रात्रिकालीन भद्रा के कारण बहनों को दोपहर तक राखी बांधने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। 19 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही यानी रात्रि 304 बजे से भद्रा लग जाएगी जो दोपहर 129 बजे तक रहेगी। इसके बाद ही रक्षाबंधन का पर्व होगा।
सावन पूर्णिमा पर भी सोमवार
इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार का शुभ योग रहा है। श्रावण मास का प्रारंभ भी सोमवार को हुआ था और 19 अगस्त को भी सोमवार पड़ रहा है। भगवान शंकर की आराधना के साथ सावन मास का समापन हो जाएगा। सावन सोमवार का व्रत और पूर्णमासी की कथा यथावत रहेगी।
भद्रा के साये में राखी नहीं बांधी जाती
धार्मिक आधार पर यदि भद्रा का साया हो तो राखी नहीं बांधी जाती। भद्रा को क्रूर और आसुरी प्रवृत्ति माना गया है। ज्योतिषियों की राय में राखी का सीधा संबंध सूर्य और मंगल से है। मान्यता है कि संध्याकाल के बाद राखी नहीं बांधनी चाहिए। विषम परिस्थितियां अपवाद हैं। इसलिए 19 अगस्त को सायं 626 बजे तक राखी बांध लेनी चाहिए। विषम परिस्थिति में रात्रि 1225 बजे तक का समय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।