Rakhi date and time: रक्षा बंधन पर कैसे राखी बांधें, कब बांधे राखी और कब उतारें राखी?
raksha bandhan muhurat bhadra time:भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन में भद्रा टाइम का विचार किया जाता है, इसलिए राखी कभी भी भद्राकाल में नहीं बांधनी चाहिए।
भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन में भद्रा टाइम का विचार किया जाता है, इसलिए राखी कभी भी भद्राकाल में नहीं बांधनी चाहिए। इस साल 19 अगस्त को भद्रा दोपहर को 1.29 बजे तक और यह सूर्योदय से पहले शुरू हो जाएगी, इसलिए रक्षा बंधन का पर्व दोपहर डेढ़ बजे के बाद मनाया जाना चाहिए। शाम 7 बजे तक लगातार चर लाभ और अमृत के शुभ चौघड़िया मुहूर्त उपस्थित रहेंगे, इसलिए दोपहर 1:30 बजे से शाम 7 बजे के बीच राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ समय होगा। इसलिए शाम को राखी बांधना शुभ रहेगा। वैसे तो रक्षा बंधन का पर्व जन्माष्टमी तक मनाया जाता है। जो दूर रहते हैं, वो जन्माष्टमी तक राखी बांध सकते हैं।
राखी कैसे बांधे
अलग-अलग जगह अपनी परंपरा अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। कई जगह नारियल भी पर टीका करके कलावा बांधकर भाई को देते हुए बहनें राखी बांधती हैं। नारियल मां लक्ष्मी का प्रतीक है और शुभ कार्यों में इस्तेमाल होता है। इसलिए कई जगह इस दिन बहनें भाई के टीका करने और राखी बांधने से पहले नारियल या गोले के टीका कर भाई को देती हैं और फिर भाई के टीका कर राखी बांधती हैं और आरती उतारती हैं। इसके बाद भाई अपनी बहन के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है और बहन को गिफ्ट देता है।
रक्षा बंधन के बाद राखी कब उतारें
ऐसा कहा जाता है कि रक्षा बंधन पर राखी बांधवाने के बाद कम से कम जन्माष्टमी तक इसे बांधे रखना चाहिए। कोशिश करें कि राखी काले, नीले रंग की ना हो, राखी लाल और पीले रंग की हो और इसका रक्षा सूत्र रेशम का होना चाहिए। जन्माष्टमी पर राखी उतारने के बाद कहीं पेड़ के पास रख दें या फिर जल में बहा दें। राखी को कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।