Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha Bandhan Wishes for brother Sister in Hindi

RakshaBandhan wishes Hindi: मेरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रहे, शेयर करें ऐसे ही SMS

Raksha Bandhan Wishes for brother Sister in Hindiयहां हम आपके लिए ऐसे शुभकामना संदेश जो राखी बांधन से पहले आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे। देर किस बात की इससे पहले की बहन राखी बांधे चुपचाप उसके मोबाइल पर भेज दें ये एसएमएस

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 08:59 AM
share Share
Follow Us on

Raksha Bandhan wishes for sister: रक्षा बंधन का पर्व है। खासख भाई बहन को और बहन भाई की सलामती के लिए इस दिन दुआ करती है। आज रक्षा बंधन भद्रा के कारण थोड़ा लेट है। दोपहर बाद ही बनें अपने भाई के राखी बांध सकेंगी। आप भी अगर अपने भाई के राखी का पर्व मनाने जा रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए ऐसे शुभकामना संदेश जो राखी बांधन से पहले आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे। देर किस बात की इससे पहले की बहन राखी बांधे चुपचाप उसके मोबाइल पर भेज दें ये एसएमएस

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,

कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,

यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।

Happy Raksha bandhan

रिश्ता हम भाई-बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा,कभी रूठना कभी मनाना,

कभी रोना और कभी हसना,

यह रिश्ता है प्यार का सबसे अलग सबसे अनोखा

Happy Raksha bandhan

रिश्ता है जन्मो का हमारा

भरोसा का और प्यार भरा

चलो इसे बांधे भईया

राखी के अटूट बंधन में बहन-Happy Raksha bandhan

तोड़े से भी ना टूटे

यह ऐसा मन बंधन है

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है-Happy Raksha bandhan

बहुत मजबूत होती है

रेशमी धागे की पावन डोर

जीवनभर बांधे रखती है भाई- बहन के स्नेह की डोर।-Happy Raksha bandhan

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे

फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रहे-Happy Raksha bandhan

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना

वो मां का डांटना, वो पापा का लाड

पर एक चीज जो इन सब से खास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।-Happy Raksha bandhan

 

राखी का धागा है, रिश्तों का बंधन है, इसमें बसी है हमारी प्यारी सी दुनिया, यही तो हमारी पहचान है। Happy Raksha bandhan

सावन की फुहारों में बंधा, राखी का ये पवित्र धागा, भाई-बहन के रिश्ते की ताकत का है प्रतीक। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं! Happy Raksha bandhan

राखी के इस पावन अवसर पर, तुम हो मेरे जीवन का अनमोल हिस्सा। रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!Happy Raksha bandhan

राखी का ये त्यौहार, लाए खुशियों की बहार, भाई-बहन का ये प्यार, बना रहे हर बार।Happy Raksha bandhan

अगला लेखऐप पर पढ़ें