Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha bandhan wishes 2024 For Sister Send Rakhi SMS Quotes Greetings and Imgaes and Shayari to your bahan

Raksha bandhan wishes For Sister: रक्षाबंधन पर बहन को भेजें ये 10 इमोशनल व प्यार भरे मैसेज, चेहरे पर खिलेगी हंसी

  • Raksha bandhan wishes 2024 For Sister in Hindi: रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है। यह पर्व भाई-बहन के बीच के प्यार व आपसी जुड़ाव को दर्शाता आता है। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनी प्यार बहन को भेजें राखी की बधाई-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 08:44 AM
share Share
Follow Us on

Raksha bandhan wishes 2024 for sister: रक्षाबंधन के त्योहार का हर भाई-बहन को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहनें भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। आप भी अपनी बहन को इन चुनिंदा मैसेज से रक्षाबंधन की भेजें हार्दिक शुभकामनाएं-

1. बहन, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

तू मेरी रक्षा करती है और मुझे हमेशा स्थायी बनाती है।

प्यार और खुशियां तेरे साथ हमेशा रहें।

2. बहन को रक्षाबंधन की बधाई!

तू मेरी आदर्श बहन है,

और इस खास दिन पर मैं तुझे धन्यवाद देता हूं

कि तू हमेशा मेरे साथ है।

3. एक सच्ची बहन एक हजार दोस्तों के बराबर होती है।

जब बहनें कंधे से कंधा मिलाकर चले,

तो किसकी हिम्मत जो हमारे खिलाफ खड़ा हो जाए।

4. बहनें की होती हैं प्यारी बातें,

करती है निराली,

खुशियां देती है बहुत सारी,

जब पास नहीं होती है

तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।

5. भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान।

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

6. रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,

खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।

बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,

हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

7. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी !

8. भाई बहन के प्यार का बंधन है

इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान 

हैप्पी राखी मेरी बहन

9. राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

10. ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना

सच कहूं तो मेरी राज दुलारी है, मेरी बहना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें