सर्वार्थ सिद्धि समेत तीन शुभ योग में मनेगा रक्षाबंधन, इस समय राखी बांधना होगा शुभ
- भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन माह के अंतिम सोमवार को पड़ रहा रक्षाबंधन तीन शुभ योग में मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन दोपहर तक भद्रा भी रहेगी जिसमें बहन को भाई को राखी नहीं बांधना चाहिए।
भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन माह के अंतिम सोमवार को पड़ रहा रक्षाबंधन तीन शुभ योग में मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन दोपहर तक भद्रा भी रहेगी जिसमें बहन को भाई को राखी नहीं बांधना चाहिए। ज्योतिषाचार्य पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। रक्षाबंधन पर सोमवार सूर्योदय के समय सुबह 05:30 से दोपहर 01:30 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्राकाल में राखी बांधना शास्त्र सम्मत नहीं है।
ज्योतिषाचार्य पं. आनंद दुबे ने बताया कि इस 19 अगस्त को रक्षाबंधन, श्रावण पूर्णिमा व्रत, हयग्रीव जयंती और पांचवां सोमवार है। रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा या सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं। शास्त्रों के अनुसार श्रावण पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन मनाना अच्छा होता है। रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। सावन सोमवार के साथ ही सावन पूर्णिमा का व्रत व स्नान और सर्वार्थ सिद्धि, रवि व शोभन योग बन रहे हैं।
दोपहर बाद बांधी जाएंगी राखी
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात 08:52 बजे तक है। अपराह्न काल रक्षाबंधन के लिए प्रशस्त्र बन गया है। अपराह्न का मुहूर्त 01:30 से शाम 04:03 बजे तक और रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त शाम 06:39 से रात 08:52 बजे तक है। रक्षाबंधन में रक्षासूत्र बांधते समय येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे माचल माचल। मंत्र बोलना शुभकारी होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।